Patna:Bank Jobs 2023: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास सुनहरा मौका है. दरअसल, नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने इकोनॉमिस्ट, ऑफिर्स और मैनेजमेंट जैसे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हिं. ये भर्ती रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 6 फरवरी 2023 है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन NHB की ऑफिशियल वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाकर कर सकते हैं. जारी हुए नोटिफिकेशन के हिसाब से, डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, रीजनल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, चीफ इकोनॉमिस्ट, प्रोटोकॉल ऑफिसर के पदों पर कुल 35 भर्ती होगी. 


वैकेंसी डिटेल


चीफ इकोनॉमिस्ट-1
प्रोटोकॉल ऑफिसर-2
जनरल मैनेजर (स्केल VII)-1
डिप्टी जनरल मैनेजर (स्केल VI)-2
असिस्टेंट जनरल मैनेजर (स्केल V)-5
रीजनल मैनेजर (स्केल IV)-8
मैनेजर (स्केल III)-6
डिप्टी मैनेजर (स्केल III)-10


जानें कितना होगा वेतन


  • असिस्टेंट मैनेजर (स्केल I)- ₹ 36000 – 1490/7 – 46430 – 1740/2 – 49910 – 1990/7-63840/-

  • रीजनल मैनेजर स्केल (IV)- ₹ 76010 – 2220/4 – 84890 – 2500/2 – 89890/-

  • डिप्टी जनरल मैनेजर (स्केल VI)- ₹ 104240 – 2970/4 – 116120/-

  • चीफ इकोनॉमिस्ट- पांच लाख रुपये प्रति माह

  • ऑफिसर फॉर सुपरविजन- एक लाख रुपये प्रति माह

  • प्रोटोकॉल ऑफिसर- 0.75 लाख प्रति माह