Patna: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बिहार को अपेक्षित सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा 'बिहार को केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है उल्टा ऑक्सीजन वैक्सीन आवंटन में भी भेदभाव किया जा रहा है. घनी आबादी, उच्च संक्रमण दर, आधारभूत स्वास्थ्य संरचना की भारी कमी के लिहाज से बिहार का जो कोटा निर्धारित होना चाहिए उसमें भारी कटौती की गई है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने सवाल करते हुए लिखा 'केंद्र सरकार द्वारा बिहार के साथ सौतेला बर्ताव क्यों किया जा रहा है?'


ये भी पढ़ें- Video: बिहार में Corona नियमों की उड़ी धज्जियां, पूर्व MLA मुन्ना शुक्ला-अक्षरा सिंह ने जमकर लगाए ठुमके


पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'मैं NDA नेताओं से आग्रह करता हूं कि निड़र होकर दलगत भावना से ऊपर उठ इस महामारी में बिहार के वाजिब हक के लिए आवाज उठाए. हम सबों की सामूहिक जिम्मेदारी है की दवा व ईलाज के अभाव में किसी की भी जान ना जाए.'



उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा 'बिहार से क्षेत्रफल और आबादी में 5-6 गुणे छोटे प्रदेशों जैसे हरियाणा, गुजरात इत्यादि को दवा, ऑक्सीजन वैक्सीन इत्यादि का आवंटन अधिक क्यों किया गया है? बिहार में ESIC के दो अस्पताल पूर्ण क्षमता के साथ संचालित क्यों नहीं किए जा रहे है? कितने दिनों से हाथ जोड़ प्रार्थना कर रहा हूं कि बिहार में अवस्थित 500 से अधिक बिस्तरों से सुसज्जित ESIC के पटना, मुजफ्फरपुर के दोनों अस्पतालों का पूर्ण संचालन शुरू कर दिजीए लेकिन अधर्मी सरकार ऐसा नहीं कर रही है चाहे लोग मरते रहे.


ऐसा नहीं होना बिहार NDA के 48 सांसदों, BJP-JDU की केंद्र और राज्य सरकार के निकम्मेपन, नकारेपन, मसखरेपन व नाकामियों का सबूत है.'


ये भी पढ़ें- Bihar: कोरोना काल में केंद्र ने चलाई 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस', डॉ संजय जायसवाल ने PM मोदी को कहा 'शुक्रिया'


तेजस्वी यादव ने आगे लिखा 'क्या बिहार के मुख्यमंत्री, दो-दो उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और किसी भी सांसद की हैसियत नहीं कि इन अस्पतालों को यथाशीघ्र शुरू करवा सके? क्या बिहार और केंद्र सरकार मिल कर कुछ समय के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की इन ESIC अस्पतालों में अस्थायी नियुक्ति नहीं कर सकती ताकि मरीज़ों को वापस लौटना और मरना ना पड़े.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने असहाय कमजोर और डरपोक क्यों है? वो खुल कर केंद्र के सामने विरोध प्रकट क्यों नहीं कर रहे है?'