पटनाः NEET 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG-2022 के नतीजे बुधवार देर रात घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में बिहार के अंकित कुमार ने 700 अंक लाकर टॉप किया है. अंकित कुमार को 99.9943 परसेंट हासिल हुए है. अंकित की ऑल इंडिया में 68 रैंक आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के बच्चों ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. जिसमें से सबसे ज्यादा अंक लाने वाले अंकित कुमार है. अंकित ने 99.9943 पर्सेंट हासिल किए है. उन्हें 68 रैंक प्राप्त हुई है. इसके अलावा 686 अंक लाकर बिहार के धर्मेंद्र को 90 रैंक मिली है. रॉनिट ने 682, पुष्पम को 685, प्राची को 680 और बिहार के विपुल को 685 अंक प्राप्त हुए है. 


बिहार के 55,709 स्टूडेंट्स हुए सफल 
बता दें कि, इस साल कुल 18,72,329 परीक्षार्थियों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें कुल 10.64 लाख छात्राएं थीं.  देश में पहली बार नीट के लिए 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था. जो  2021 की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में 2.5 लाख ज्यादा थी. नीट-स्नातक परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों सहित कुल 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की गई थी. वहीं बिहार के इस बार 98668 स्टूडेंट्स नीट की परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 55,709 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.


वहीं इस परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का ने पहला स्थान हासिल किया है. दिल्ली के वत्स आशीष बतरा को दूसरा स्थान मिला है. राजस्थान की तनिष्का को टाई ब्रेकर फार्मूले से ऑल इंडिया टॉपर घोषित किया गया है. 


ऐसे करें रिजल्ट चेक 
- नीट 2022 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
- फिर वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट चेक करने के लिए एक लिंक मिलेगा उस लिंक पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट कर देना है.
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.
- इसका प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए रख लें. 


यह भी पढ़े- NEET 2022 Result: नीट में राजस्थान की तनिष्का ने किया टॉप, ऐसे चेक करें रिजल्ट