Nitish Cabinet Meeting: नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों और पेंशनधारियों को दिया दिवाली का ये बड़ा तोहफा
Nitish Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार (Nitish Government) ने दीपावली से राज्यकर्मियों के साथ पेंशन धारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, राज्यकर्मी और पेंशनधारी कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.
पटना: Nitish Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार (Nitish Government) ने दीपावली से राज्यकर्मियों के साथ पेंशन धारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, राज्यकर्मी और पेंशनधारी कर्मचारियों के डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, इस बैठक में सरकार के द्वारा किसानों को हर खेत को जल देने पर के लिए 2190 करोड़ रुपए स्वीकृत दी गई हैं. इसके अलावा सीएम कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे फेज के लिए राशि स्वीकृत की गई है. वहीं किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिलेगा.
सीएम नीतीश के कैबिनेट बैठक में शहर से दूर देहात में इमरजेंसी सेवा की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है. 112 नंबर पर कॉल कर आकस्मिक सेवा का लाभ मिलेगा. पुलिस, एंबुलेंस और आग लगी की घटना की जानकारी इस इंटीग्रेटेड सर्विस मिलेगी. सरकार इस पर 766 करोड़ 31 लाख रुपए खर्च करने वाली है. बिहार में ड्राइवर रिक्रूटमेंट की नियमावली बदल गई है. बिहार के हर विभाग में वाहन चालक की बहाली तकनीकी चयन आयोग करेगा. बिहार वाहन चालक भर्ती एवं सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है. बिहार सचिवालय से पंचायत जुड़ेगा, थाने में जुड़ेंगे, बिहार स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क 3.0 के तहत जुड़ेगा, 534 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है.
कैबिनेट में ये फैसला लिया गया है कि पत्नी को प्रताड़ित करने पर नौकरी गई. पुलिस प्रयोगशाला निदेशक डॉ श्याम कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्तगी पर कैबिनेट की मुहर लगाई गई है. वहीं, आज की कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र बख्तियारपुर को लेकर भी एक अहम फैसला लिया गया है. इसके तहत पटना जिला के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत आने वाले गंगा चैनल के दाएं तट पर सीढ़ी घाट के पास पक्का सुरक्षात्मक कार्य एवं कटाव निरोधक कार्य के लिए छप्पन करोड़ छह लाख रुपये के प्रशासनिक एवं व्यय की स्वीकृति का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
इनपुट- शिवम