Bihar BPSC TRE Phase 2: 7,8,9,10 दिसंबर को हो सकती है शिक्षक भर्ती परीक्षा, तैयारी पर ध्यान दें अभ्यर्थी, परीक्षा की अधिसूचना जल्द
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1942691

Bihar BPSC TRE Phase 2: 7,8,9,10 दिसंबर को हो सकती है शिक्षक भर्ती परीक्षा, तैयारी पर ध्यान दें अभ्यर्थी, परीक्षा की अधिसूचना जल्द

Bihar BPSC TRE Phase 2: परीक्षा 7,8,9,10 दिसंबर को हो सकती है. इस बार परीक्षा का पैटर्न भी बदल सकता है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो की बजाय एक ही परीक्षा ली जाएगी.

बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar BPSC TRE Phase 2: बिहार में आज यानी 3 नवंबर से दूसरे फेज की शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज से अभ्यर्थी बीपीएससी के पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. 14 नवंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे. कहा जा रहा है कि परीक्षा 7,8,9,10 दिसंबर को हो सकती है. इस बार परीक्षा का पैटर्न भी बदल सकता है. सबसे खास बात यह है कि फेस 1 में जो अभ्यर्थी सफल नहीं हो पाए थे, वे भी इस बार आवेदन कर सकते हैं और दूसरी बार भाग्य आजमा सकते हैं. 

परीक्षा की कुछ खास बातें
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए दो की बजाय एक ही परीक्षा ली जाएगी.
कुल 150 प्रश्नों का एक ही पेपर होगा. 30 प्रश्न भाषा के होंगे, जिसे पास करना जरूरी होगा.
40 सामान्य ज्ञान के और 80 प्रश्न विषय से संबंधित पूछे जाएंगे. 
सामान्य ज्ञान और विषय यानी 120 प्रश्न को लेकर मेधा सूची बनाई जाएगी.
टाई ब्रेकर की स्थिति में विषय में जायद अंक वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.
सामान्य ज्ञान और विषय में भी टाई ब्रेक की स्थिति में भाषा में अधिक अंक बनेगा आधार.

ये भी पढ़ें: BPSC Teacher News: टाॅर्च की रोशनी में लालू के बड़े लाल तेज प्रताप ने दिया भाषण

दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन 

बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं. 
वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें 
अब आप रीडायरेक्ट किए गए पेज पर पहुंच जाएंगे
उस पेज पर अपना विवरण दर्ज कराएं और पीडीएफ फॉर्म में अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें 
ध्यान रहे, अपलोड किए जा रहे दस्तावेज की साइज 100 केबी से कम नहीं होना चाहिए 
दर्ज की गई जानकारी को एक बार दुरुस्त कर लें और फिर सबमिट कर दें
 शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करने की पुष्टि का इंतजार करें.

Trending news