Eye Hospital: पटना के IGIMS में पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा नेत्र अस्पताल बनकर तैयार, इस दिन जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन, जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधा
Patna Eye Hospital: राजधानी पटना के IGIMS में आधुनिक नेत्र अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. 6 सितंबर को जेपी नड्डा इस अस्पताल का उद्धघाटन करेंगे. यहां एक ही छत के नीचे सारी सुविधा जनता को उपलब्ध होगी.
पटनाः Patna Eye Hospital: राजधानी पटना के आईजीआईएमएस में पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा सरकारी आंख का अस्पताल बनकर तैयार हो गया है. जहां मरीजों को आधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी. मिली जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर को इसका उद्घाटन किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा इस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. 188 करोड़ की लागत से बन रहे इस आंख के अस्पताल में 154 बेड हैं.
एक ही छत के नीचे सारी सुविधा जनता को होगी उपलब्ध
सरकार की योजना है कि एक ही छत के नीचे सारी सुविधा जनता को उपलब्ध कराई जा सके. इस नेत्र अस्पताल में कॉर्निया एंड रिफ्रैक्टिव, ग्लूकोमा रेटिना, आंख के पर्दे, मोतियाबिंद के इलाज की बेहतर सुविधा होगी. इसके अलावा 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा भी यहां उपलब्ध होगी. मरीज के लिए 12 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं. 1500 से 2000 मरीज रोजाना अपनी आंखों का इलाज कर सकेंगे. 149 डॉक्टरों की सुविधा होगी. राज्य के लोगों को इस आंख अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए एक विकल्प मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Crorepati Tips: करोड़पति लोग घर में पायदान के नीचे रखते है ये एक चीज, चुम्बक की तरह खींचा चला आता है पैसा!
अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधा मरीजों को मिलेगी
आईजीआईएमएस अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि इस अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधा मरीजों के लिए रहेगा. वहीं आई ट्रामा जिसके लिए सबसे कम समय की आवश्यकता होती है. इसकी सुविधा भी यहां उपलब्ध होगी. न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर में भी आंख में समस्या होती है तो उसके लिए भी एक अलग से सेंटर यहां बनाया गया है.
बुजुर्गों के लिए अलग ओपीडी की व्यवस्था
वहीं इसके अलावा यहां रिसर्च की भी सुविधा उपलब्ध होगी, क्योंकि कई बीमारियों में आंख पर भी असर पड़ता है तो उसे कैसे निपटा जाए. यहां बुजुर्गों के लिए अलग ओपीडी की व्यवस्था होगी. वहीं आंखों के गंभीर बीमारी जिसमें काफी कम समय होता है. उसके लिए अलग व्यवस्था की गई है, ताकि उनका इलाज जल्द से जल्द हो सके.
इनपुट- सनी कुमार, पटना
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!