बेगूसराय : बेगूसराय में मुखिया हत्याकांड के दोषी कुख्यात बदमाश पवन कुमार उर्फ बुग्गी ठाकुर को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई दिनों से फरार चल रहा था पवन कुमार
बता दें कि 2016 में अपने गिरोह के सरगना छोटे महतो की हत्या कर अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला बुग्गी ठाकुर आज तक कभी भी पुलिस गिरफ्त में नहीं आया था. इस दौरान उसने दोहरा हत्याकांड, रंगदारी को लेकर हत्या और फिर 2 फरवरी को दिन दहाड़े परना पंचायत के मुखिया की हत्या कर पुलिस को लगातार खुली चुनौती देता रहा. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि परना पंचायत के मुखिया विरेन्द्र शर्मा को 3 लाख 50 हजार रुपए में सुपारी लेकर हत्या की थी. परना पंचायत के पूर्व मुखिया महफूज अंसारी ने चुनाव हारने की वजह से सुपारी देकर हत्या कराई थी. 50 हजार का इनाम घोषित रहने के बावजूद कई बड़े अपराधिक वारदातों को बुग्गी ठाकुर अंजाम देता रहा, लेकिन अब एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस ने पंजाब से उसे गिरफ्तार कर लिया है.


27 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में रखा था कदम
27 साल के बुग्गी ठाकुर 2016 में उस वक्त चर्चा में आया जब वह अपने बॉस और जिले का कुख्यात अपराधी कर्मी छोटे महतो की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. बुग्गी ठाकुर , छोटे महतो के लिए ही काम करता था. छोटे महतो जिले का कुख्यात अपराधी कर्मी था उस पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. इस हत्याकांड के बाद बुग्गी ठाकुर चर्चाओं में आया था. छोटे महतो हत्याकांड में पुलिस उसे तलाश कर रही थी, इस बीच 2018 में रंगदारी की मांग को लेकर पहाड़पुर गांव निवासी विजय साह की गोली मारकर हत्या कर दी. 


2020 में भी बाधा में भुसा कारोबारी नीरज साह को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. सितंबर 2020 में ही बुग्गी ठाकुर ने नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक पर पान दुकान पर मामूली विवाद में विकास कुमार और रौशन कुमार की गोली मारकर दोहरा हत्याकांड को अंजाम दिया था. लगातार 5 हत्याओं के बावजूद भी पुलिस गिरफ्त में वह नहीं आया. 2 फरवरी 2023 को बुग्गी ठाकुर ने सुपारी लेकर सदर प्रखंड के परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पूर्व मुखिया पर राजनीतिक प्रतिद्वंदिता में हत्या कराने का आरोप लगा था, इसके बाद पूर्व मुखिया महफूज अंसारी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. इस मामले में लगातार पुलिस टेक्निकल और मैनुअली अनुसंधान के बाद बुग्गी ठाकुर को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है.


पवन कुमार पर पांच हत्याकांड समेत 8 मामले है दर्ज 
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार बुग्गी ठाकुर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी, बिहार सरकार ने 50 हजार का इनाम भी रखा था. बुग्गी ठाकुर पर पांच हत्याकांड समेत 8 मामले दर्ज हैं. बुग्गी ठाकुर लगातार रंगदारी को लेकर हत्या, सुपारी हत्या का काम करता था. बताया जाता है कि बुग्गी ठाकुर मोबाइल का उपयोग नहीं करता था इस वजह से वह 2016 में अपने बॉस की हत्या के बाद से लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा और कभी भी गिरफ्तार नहीं हो सका. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि बुग्गी ठाकुर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं इस आधार पर जल्दी चार्जशीट दाखिल कर कड़ी सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी.


इनपुट- राजीव कुमार


ये भी पढ़िए- Grow Beard Quickly: अब इन स्टेप्स को फॉलो करके कोई भी बढ़ा सकता है अपनी दाढ़ी