Ayushman Card Portal : अब आप आसानी से घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. केंद्र सरकार ने गरीब और पात्र परिवारों के लिए इस कार्ड की योजना शुरू की है, जिससे लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज प्राप्त होता है. इसके अंतर्गत प्रति वर्ष 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयुष्मान कार्ड धारकों को 59 प्रकार की महत्वपूर्ण जांचें मुफ्त में मिलती हैं, जैसे कि ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे आदि. इसके तहत मलेरिया, एचआईवी बच्चेदानी की सर्जरी, मोतियाबिंद, हर्निया, पाइल्स, हृदय रोग और टीबी जैसी बीमारियों का इलाज भी मुफ्त होता है. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा और उसके बाद दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा. इसके लिए आपको पहले पात्र होना आवश्यक है और फिर आप आसानी से कार्ड बनवा सकते हैं.


साथ ही बता दें कि यह प्रक्रिया पहले लोगों को ईमित्र और अस्पतालों में जाने के लिए करनी पड़ती थी, लेकिन अब आप इसे मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से भी कर सकते हैं. आयुष्मान कार्ड केवल एक स्वास्थ्य इंश्योरेंस कार्ड की तरह कार्य करता है और इससे लाभान्वित होने के लिए आपको पहले पात्र होना आवश्यक है. इस योजना से गरीबों को उच्चतम स्तर का इलाज मुहैया होता है, जिससे उन्हें आराम और सही दिशा मिलती है.


ये भी पढ़िए- New Rules 2024: नए साल पर बदल जाएंगे ये सरकारी नियम, बस रखें इनका विशेष ध्यान!