Odisha Train Accident: ओडिशा में शुक्रवार (2 जून) को हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे की दिल दहला देने वाले तस्वीरें सामने आईं है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 288 पहुंच चुकी है और 900 के करीब यात्री घायल बताए जा रहे हैं. ये हादसा बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुआ. शुक्रवार की शाम को तीन ट्रेनें आपस में टकराने की वजह से रातभर चीख-पुकार मची रही. रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी बोगियों में शव फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कई जगहों के हेल्पलाइन नंबर जारी
इस हादसे को लेकर सरकार से लेकर रेलवे तक अलर्ट मोड पर है. ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने देश भर में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पटना जंक्शन पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया हैं. कई जगहों के हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. जिस पर कॉल कर लोग अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


पटना जंक्शन पर 4 जगह के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है-
Rajahmundry: 08832420541
vijaywada: 08662576924
Tirupati: 9121272320
Renu Guta: 9949198414


दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने जारी किए 5 हेल्पलाइन नंबर-
9480802140
08022942666
08022871291
08025460851
08022943509


पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजा


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख व अन्य घायलों को 50-50 हजार मुआवजे की घोषणा की है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि अलग से देने की घोषणा की.


हादसे में कुल 3 ट्रेनें शामिल
बता दें कि रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में कुल 3 ट्रेनें शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोरोमंडल एक्सप्रेस की 7 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. हावड़ा एक्सप्रेस पहले मालगाड़ी से भिड़ी, फिर कोरोमंडल से टकरा गई. 


इनपुट-निशेद कुमार


यह भी पढ़ें- Odisha Train Accident: 288 यात्रियों की मौत, 900 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी के साथ वायुसेना भी जुटी