Naveen Ramgulam: मॉरीशस के चुनाव में एक बिहारी सब पर भारी, नवीन रामगुलाम फिर बने प्रधानमंत्री
Naveen Ramgulam: बिहार से संबंध रखने वाले डॉ. नवीन रामगुलाम एक बार फिर से मॉरीशस के प्रधानमंत्री बन गए हैं. एस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई भी दी है.
पटना: मॉरीशस में हुए संसदीय चुनावों नतीजे आ गए है औऱ लेबर पार्टी के प्रमुख डॉ. नवीन रामगुलाम देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं. नवीन रामगुलाम ने देश के मौजूदा प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को हराया है. बता दें कि मॉरीशस में संसदीय चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था. जिसके बाद आज मतगणना हुआ और रिजल्ट नवीन रामगुलाम में रहा. सोमवार को लेबर पार्टी के नेता और मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम को संसदीय चुनावों में उनकी जीत के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें फोन कर बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में नवीन रामगुलाम बधाई संदेश में लिखा कि , "अपने दोस्त डॉ. नवीन रामगुलाम से गर्मजोशी से बातचीत की और उन्हें ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी. मैंने मॉरीशस का नेतृत्व करने में उनकी सफलता की कामना की और भारत आने का निमंत्रण दिया। हमारी विशेष और अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को तत्पर हूं."
बता दें कि डॉ. नवीन रामगुलाम अपने गठबंधन अलायंस ऑफ चेंज के प्रमुख के रूप में तीसरी बार मॉरीशस के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि नवीन रामगुलाम के पूर्वज बिहार के रहने वाले थे. 1800 के दशक में उनके पूर्वज बिहार के भोजपुर के हरिगांव में रहते थे. जिसके बाद वो मॉरीशस चले गए थे. तभी से उनका परिवार वहीं रहता है. बता दें कि मॉरीशस में कई लोग ऐसे रहते हैं जिनका संबंध बिहार से रहा है. प्रधानमंत्री के अलावा बिहारी वहां राष्ट्रपति भी बन चुका है. इसके अलावा मॉरीशस में अन्य कई बड़े पदों पर भी आपको बिहारी देखने को मिल जाएंगे.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!