पूर्णिया: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर धमकी भरे संदेश मिलने का मामला सामने आया है. सांसद को मिले इन संदेशों ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है. धमकी देने वालों ने एक वीडियो भी भेजा है, जिसमें 'योर फ्यूचर' लिखा गया है. इस घटना ने सांसद और उनके समर्थकों को चिंतित कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धमकी भरे पत्र और वीडियो का मामला
जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को सांसद पप्पू यादव को कूरियर के माध्यम से एक धमकी भरा पत्र मिला. यह पत्र सुपौल के छातापुर निवासी कुंदन कुमार के नाम से भेजा गया था. पत्र में खुद को कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताने वाले व्यक्ति ने धमकी दी कि अर्जुन भवन को 15 दिनों के भीतर उड़ाया जाएगा और सांसद की हत्या कर दी जाएगी.


इस घटना पर क्या कहता है प्रशासन
पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. सांसद की सुरक्षा को पहले से अधिक सख्त कर दिया गया है. धमकी भरे पत्र और वीडियो की जांच जारी है. एसपी ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुंदन कुमार का इस मामले से कोई संबंध नहीं है. संभवतः किसी ने उनके नाम का इस्तेमाल किया है.


पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सांसद पप्पू यादव को धमकी मिली हो. इससे पहले भी दिल्ली से महेश पांडे नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उसने खुलासा किया था कि वह साइबर फ्रॉड के तहत निजी लाभ के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल कर धमकी भरे कॉल करता था.


सांसद के निजी सचिव कर रहे सुरक्षा और जांच की मांग
सांसद के निजी सचिव ने पूर्णिया एसपी को आवेदन देकर सांसद और उनके कार्यालय अर्जुन भवन की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. साथ ही, धमकी भरे कॉल और पत्र की गहराई से जांच करने की अपील की गई है. इसके अलाव एसपी ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि धमकी के पीछे कौन लोग हैं और उनकी मंशा क्या है. सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इस घटना ने न केवल सांसद पप्पू यादव बल्कि उनके समर्थकों के बीच भी चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन की तत्परता से यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले का सच सामने आएगा.


ये भी पढ़िए- Bihar STET Result 2024: बिहार STET का रिजल्ट जारी, यहां देखिए परिणाम