Pappu Yadav Statement on Sudhakar Singh: पप्पू यादव बोले- सुधाकर सिंह में भाजपा का DNA
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1513075

Pappu Yadav Statement on Sudhakar Singh: पप्पू यादव बोले- सुधाकर सिंह में भाजपा का DNA

Pappu Yadav Statement on Sudhakar Singh: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मंगलवार को कहा कि 'नीतीश कुमार को शिखंडी मुख्यमंत्री कहने वाले खुद विदूषक हैं'

Pappu Yadav Statement on Sudhakar Singh: पप्पू यादव बोले- सुधाकर सिंह में भाजपा का DNA

पटनाः Pappu Yadav Statement on Sudhakar Singh: बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर चल रहा है. साथ ही महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है, ऐसे भी संकेत मिल रहे हैं. जदयू और आरजेडी के बीच तनाव जैसी स्थितियां पनप रही हैं, जिसके केंद्र में बिहार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह हैं. असल में सुधाकर सिंह ने बिहार सीएम नीतीश कुमार को शिखंडी और नाइट वॉचमैन कहा था. उनके इस बयान के बाद सियासत में हंगामा बरपा हुआ है तो वहीं, सुधाकर सिंह भी अपने बयान से पीछे न हटने की बात कह रहे हैं. अब सुधाकर सिंह को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है.

पप्पू यादव ने किया ट्वीट
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मंगलवार को कहा कि 'नीतीश कुमार को शिखंडी मुख्यमंत्री कहने वाले खुद विदूषक हैं'. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि 'उनके अंदर बीजेपी का डीएनए है. वह गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर बोल रहे हैं.' पप्पू यादव ने कहा कि सुधाकर सिंह अमित शाह के इशारे पर तोते की तरह बोल रहे हैं. जैसे बोल रहे हैं. इस तरह पप्पू यादव ने कहा 'सुधाकर सिंह बीजेपी का तोता हैं.' 

उपेंद्र कुशवाहा ने बोला हमला
सुधाकर सिंह के बयान के बाद जेडीयू नेता लगातार तेजस्वी यादव और आरजेडी पर हमलावर हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'तेजस्वी अपने विधायक पर एक्शन लें. वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.'उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को चेतावनी वाले लहजे में कहा कि सुधाकर सिंह को समझाएं और उन पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.' 

सीएम नीतीश ने दिया ये बयान
वहीं नीतीश कुमार, ने भी इस मामले में अपना बयान दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सुधाकर सिंह मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि 'कोई क्या बोलता है ये तो पार्टी वाले लोग ही बताएंगे. ये तो पार्टी के अंदर की चीज है. पार्टी वाले ही न उसको देखेंगे और बोलेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि सुधाकर सिंह के बयान को लेकर कहा कि हम तो नोटिस भी नहीं लेते हैं. नीतीश कुमार ने अपने बयान से पार्टी के नेतृत्व पर इसकी जिम्मेदारी छोड़ दी है कि सुधाकर सिंह पर जो एक्शन लेना है वह लिया जाए.'

 

Trending news