Patna Airport New Terminal: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का ढांचा तैयार, जानें कब तक होगा काम पूरा
Patna Airport New Terminal: पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा का नया टर्मिनल भवन का पूरा होने में 1 साल का समय और लग सकता है. अभी तक 60 प्रतिशत से भी कम काम हुआ है.
पटना: पटना एयरपोर्ट (जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा) पर बन रहे नए टर्मिनल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन छह सालों में 60 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सका है. वहीं जिस रफ्तार से टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है उसे देखकर ये संभावना जताई जा रही है कि इसका काम पूरा होने में अभी एक साल का समय और लगेगा. बता दें कि बीते दिनों भारतीय विमाननपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष ने निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया था. जिसके बाद स्थानीय प्रबंधन ने निर्माण कार्य पूरा करने में पूरी ताकत झोंक दी है.
नए टर्मिनल भवन के निर्माण की अगर बात करें तो अभी कैल्डिंग, पेंटिंग, ग्रेनाइट कार्य, वायरल, फैब्रिकेटिंग, एसी डक्ट आदि का काम होना बाकी है. बता दें कि एएआई अध्यक्ष ने नए टर्मिनल का निर्माण कार्य जनवरी 2025 में पूरा कराने की बात कही थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखकर कहा जा रहा है कि लक्ष्य अभी काफी दूर है. बता दें कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निर्माण 1,216 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है.
नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य की अक्टूबर 2018 में शुरू हुआ था, लेकिन बीच कोरोना संक्रमण के कारण योजना विलंबित हो गई. फिलहाल केवल नए टर्मिनल का ढांचा ही तैयार हो सका है. वहीं पटना एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया को भी बढ़ाया जा रहा है. अभी एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को पार्किंग के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. नए टर्मिनल भवन के शुरू होने के बाद पुराना टर्मिनल भवन पूरी तरह ध्वस्त करके उसे एप्रिहेंडेड एरिया (प्रतीक्षा करने वाला स्थान) बना दिया जाएगा. नया टर्मिनल भवन को वर्तमान टर्मिनल भवन के मुकाबले सात गुना बड़ा बनाया जा रहा है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!