पटनाः राजधानी पटना में इन दिनों डेंगू के कहर के चलते लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. दरअसल डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और 1 दिन में भी 20 मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. अगर प्राइवेट अस्पतालों की बात करें तो वहां पर भर्ती होने वालों की संख्या कहीं ज्यादा है. एक महीने में डेंगू के 120 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसकी संख्या बढ़ने की वजह से अब स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ नगर निगम भी हरकत में आ चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
राजधानी पटना इन दिनों डेंगू की चपेट में है, क्योंकि लगातार इसके मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. एक महीने में 120 से से भी ज्यादा लोगों में डेंगू की शिनाख्त हुई है जो काफी अलार्मिंग है. राजधानी पटना का पीएमसीएच अस्पताल, डिनर रोड अस्पताल या फिर एनएमसीएच. इन सभी अस्पतालों में लगातार मरीज भर्ती हो रहे हैं और यह संख्या दिन-ब-दिन में बढ़ती ही जा रही है. आंकड़ों का भी कहना है कि डेंगू के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में सावधानी ही एकमात्र बचाव है. डॉक्टर इसको लेकर लोगों से अपील भी कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि दिन में भी मच्छरदानी में सोना या मच्छर से दूर रहना ही इससे बचाव है. इसके अलावा कहीं पानी न जमने दें और अपनी डाइट पर पूरा ख्याल रखें.


दावा- सभी वार्डों में की जा रही है फॉगिंग
नगर निगम का दावा है कि राजधानी पटना के सभी वार्डों में फॉगिंग की जा रही है. रिचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है. वॉर्ड पार्षदों का भी कहना है कि वॉर्डों में बेहतर इंतजाम किया जा रहा है. प्रत्येक वॉर्ड में फॉगिंग मशीन के जरिए मच्छरों के लारवा को नष्ट किया जा रहा है. इसके अलावा कचरे को भी तेजी से डम्प किया जा रहा है. क्योंकि वॉर्ड पार्षदों का भी मानना है कि नगर निगम कर्मियों की हड़ताल की वजह भी डेंगू का एक प्रमुख कारण है. हालांकि वार्ड पार्षदों ने कहा कि अगर किसी इलाके में कार्य नहीं हो रहा है उसको लेकर भी अपनी परेशानी बताएं.


पहले ही वार्ड पार्षद और नगर निगम यह दावा कर रहे हैं कि शहर में छिड़काव हो रहा है. डेंगू पर रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. नगर निगम ने तो यहां तक दावा किया है कि अगर आप उसके टोल संख्या 155304 पर चौबीसों घंटा कॉल करके अपने इलाके में फॉगिंग करने के लिए निगम की टीम को बुला सकते हैं. लोगों की शिकायत है कि अगर इस नंबर पर कॉल किया जाता है तो फोन लगता ही नहीं है. सरकारी तंत्र और नगर निगम का काम है शहर की साफ सफाई करना और लोगों को कचरे से मुक्ति दिलाना लेकिन अगर कोई संस्था अपने कार्य में कोताही करती है तो फिर आप खुद पर भरोसा करें और हमारी अपील यह है कि अपने आसपास साफ-सफाई का ख्याल रखें पानी ना जमने दें और मच्छरों को हटाने के लिए जो भी प्रयास कर सकते हैं वह करें तभी आप और आपका परिवार डेंगू के तहत से बचा रहेगा.