पटना:Holi 2023 Patna Market: होली को प्रेम, स्नेह और रंगों का त्योहार माना जाता है. इस त्योहार को आने में अब मात्र कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना का बाजार भी होली के रंग में रंग चुका है. पूरा बाजार आकर्षक पिचकारी, रंग और गुलाल मुखौटे, टोपी, फंकी लुक में चश्मा और वाटर बैलून से गुलजार हो चुका है. दुकानदारों का कहना है कि पटना के बाजारों में बिक्री के लिए होली का ज्यादातर सामान मुंबई और दिल्ली से आता है. इस बार होली को खास बनाने के लिए बाजार कई तरह के पिचकारी आए हैं.  जिसमें म्यूजिकल गन पिचकारी और गुलाल उड़ाने वाला सिलेंडर इस बार चर्चा में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना के बाजार में होली की धूम


म्यूजिकल गन वाली पिचकारी में रंग निकलने के साथ-साथ अलग के गाने भी बजा सकेंगे. बटन दबाने के साथ ये गाने चेंज भी हो जाते हैं. यह पिचकारी बैटरी से चलने वाली है.  वहीं गुलाल उड़ाने वाला सिलेंडर 2kg, 3kg, 5kg के रेंज में उपलब्ध है. वहीं छोटे बच्चों के लिए भी अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर्स जैसे कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन, स्पाइडर मैन, हल्क, बाघ, चिपांजी, गुरिल्ला की शक्ल के मुखौटे भी बाजार में मौजूद हैं. इसके साथ ही पेपा पिग, बेन 10, बार्बी कार्टून कैरेक्टर की पिचकारी भी बैग के साथ मार्केट में आई हुई है.


बाजर में इस बार डिज्नी के गुलाल भी आए हुए हैं जो कि पूरी तरह से हर्बल हैं. फ्रूट फ्लेवर में ये गुलाल अलग अलग रंगों में मोजूद हैं. इसकी कीमत 80 रुपए है.


मार्केट में होली के सामानों की कीमतें


पिचकारी: 200-1800 रुपए


गुलाल स्प्रे: 200-300 रुपए


मुखौटा: 60-300 रुपए


साधारण गुलाल: 25-75 रुपए


हर्बल गुलाल: 20-100 रुपए


विग: 150-300 रुपए


स्नो स्प्रे: 70-90 रुपए


गुलाल उड़ाने वाला सिलेंडर: 1500-4500 रुपए


म्यूजिकल गन पिचकारी: 850 रुपए


गुलाल पंप: 450 रुपए


होली टी शर्ट: 150 रुपए


वाटर बैलून: 20 रुपए


होली पटाखा: 400 रुपए


चश्मा: 60-250 रुपए


ये भी पढ़ें- MS Dhoni ने होली से पहले जमाया रंग, IPL 2023 की तैयारी में लगाए ऐसे छक्के की फैंस हुए हैरान