Bihar Police: क्या पुलिस में भर्ती होकर कोई अपराध किया है? पटना में ASP ने सिपाहियों से कराई बॉडी मसाज, SSP को लेटर लिखा
Bihar Police: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ ASP मनीष कुमार सिन्हा का सिपाहियों द्वारा बॉडी मसाज कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में 10 सिपाहियों ने पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों को लेटर लिखकर पूरे मामले की शिकायत भी की है.
पटना: Bihar Police: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ ASP मनीष कुमार सिन्हा का सिपाहियों द्वारा बॉडी मसाज कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में 10 सिपाहियों ने पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों को लेटर लिखकर पूरे मामले की शिकायत भी की है. सभी ने मनीष कुमार सिन्हा गंभीर आरोप लगाए हैं. लेटर में सिपाहियों ने लिखा है कि ASP साहब हमसे हाथ-पैर दबवाने का काम करते हैं. अपने कपड़े भी धुलवाते हैं. शरीर पर तेल से मालिस करवाते हैं. इन सबसे से हमें काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही है. क्या पुलिस में भर्ती होकर हमने कोई अपराध किया है?
ASP ने सिपाहियों से कराई बॉडी मसाज
SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों से 6 पुरुष और 4 महिला सिपाहियों की तरफ से यह शिकायत किया गया है. हालांकि सिर्फ 7 पुलिसकर्मियों के सिग्नेचर ही कंप्लेन लेटर पर है. वहीं एसएसएपी ने इस संबंध में कहा कि मामले की जांच कराई गई है. सरकार को पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपी जाएगी. एएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने वीडियो सामने आने के बाद कहा कि दौड़ने के दौरान मेरे पैर में ऐंठन आ गई थी. उसी दौरान मिथिलेश स्टेडियम में ये वीडियो बनाया गया है. सिपाहियों ने सामूहिक शिकायत में कहा है कि वज्र और कानून व्यवस्था बनाने के लिए 27 अगस्त 2022 को हमारी ड्यूटी फुलवारी शरीफ में लगी थी.
SSP को लेटर लिखा
सिपाहियों ने शिकायत में लेखा है कि ASP के इस अमानवीय कृत से वो काफी तंग आ गए हैं. एक-दो पुलिसकर्मी डिप्रेशन का शिकार भी हो चुके हैं. इसके कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना के घटित होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. एएसपी अपने आवास पर जब हमें बुलाते हैं तो उनके अमानवीय कृत को याद करके डर जाते हैं. वहीं एएसपी मनीष का कहना अपने उपर लगाए आरोप के बारे में कहना है कि आरोप लगाने वाले कई लोगों को निलंबित किया गया है. वो उगाही किया करते थे. मिथिलेश स्टेडियम में जॉगिंग और दौड़ने के समय एंकल की नस चढ़ गई थी. घर बुलाकर काम करवाने की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है.