पटना: बिहार में बीते शुक्रवार को बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने खूब हंगामा किया. वहीं पटना के खान सर ने भी इस मामले में बीपीएससी अभ्यर्थियों का साथ दिया था. जिसके बाद पटना पुलिस ने उन्हें कुछ देर के लिए हिरासत में लिया था. वहीं इस मामले ने भी अब तूल पकड़ लिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है. जिसके बाद पटना पुलिस सफाई देते हुए कहा कि खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पोस्ट में कहीं गई बातें तथ्यहीन और भड़काऊ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें BPSC अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर द्वारा स्वयं गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया. तत्पश्चात उनके आग्रह पर ही उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया गया. पुलिस वाहन से उन्हें अटल पथ के पास सुरक्षित छोड़ दिया गया.पटना पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काऊ,तथ्यहीन,एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मीडिया हैंडलर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जेडीयू, कार्यकर्ता सम्मेलन में 2025 में फिर से नीतीश का नारा


वहीं इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन और लाठी चार्ज पर बड़ा बयान. मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जो लोग ट्यूशन छोड़कर छात्रों को भड़का रहे हैं उनको चिन्हित कर उन पर कार्रवाई होगी. मंत्री नीरज नीरज बबलू ने सीधे तौर पर प्रसिद्ध शिक्षक खान सर और गुरु रहमान पर कार्रवाई को लेकर बिना नाम लिए बात कही है.


इनपुट- निषेद, रजनीश              


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!