Bihar Politics: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जेडीयू, कार्यकर्ता सम्मेलन में 2025 में फिर से नीतीश का नारा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2547947

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जेडीयू, कार्यकर्ता सम्मेलन में 2025 में फिर से नीतीश का नारा

Bihar Politics: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को सीएम बनाने का नारा दिया है.

जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन

बेतिया: बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी अभी से ही शुरू हो गई. इसी कड़ी में आज पश्चिम चंपारण के बेतिया में जेडीयू के केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्री प्रवक्ता सहित कई नेताओं का आगमन हुआ. बेतिया ऑडिटोरियम में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें नेताओं ने चुनाव को लेकर सभी बूथों पर तैयारी करने की हुंकार भरी है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिपक्ष के तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में एक प्रवासी नेता है जो हमेशा प्रवास पर रहते है. वह उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले है.

नीरज कुमार ने आगे कहा कि ऐसा होना स्वाभाविक है उनके पास समय कम है वो कभी विदेश रहते है. अपने कार्यकर्ताओं को वो स्मार्ट मीटर उखाड़ने का आदेश देते है. उनके पास कोई उपलब्धि नहीं है वो घूम रहें है तो उनके पास नकरात्मक विचार है. चार विधानसभा का उप चुनाव हार गए. लोकसभा में मात्र चार सीट जीत पाए. हमलोग अपने काम की बदौलत जनता के बीच जा रहें है.

वहीं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने नीतीश कुमार को भीमराव अम्बेडकर के बाद दूसरा नेता बताया है. जो अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को, महादलित दलित वर्ग के लोग को मुखिया और पार्षद बना रहें है. उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित करने वाले नेता नीतीश कुमार है. उनके काम पर हम लोग जनता के बीच जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: काम की तलाश में गांव छोड़ पटना पहुंचे मजदूर, ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर

जेडीयू केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि एनडीए चुनाव की तैयारी कर रही है. सभी सीटों पर कार्यक्रम किया जा रहा है. उम्मीदवार का चयन किया जा रहा है. एनडीए उसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी. वहां एनडीए उस पर मुहर लगाएगी. 2025 में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news