पटना: बिहार की राजधानी पटना से पूर्णिया तक प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का अलाइनमेंट में थोड़ा बदलाव किया गया है. एक्सप्रेसवे के लिए पूर्व में तैयार अलाइनमेंट में बदलाव करते हुए इसकी लंबाई को 32 किलोमीटर और बढ़ा दिया गय है. पहले इस एक्सप्रेसवे 250 किलोमीटर लंबा बनाया जाने वाला था, जिसके बाद इसे बढ़ाकर अब 282 किलोमीटर लंबा कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से सहरसा के लोगों को भी काफी सहुलियत मिलने वाली है. सोनवर्षा कचहरी स्टेट हाइवे-95 होते हुए यह एक्सप्रेसवे हरिपुर गांव के दक्षिण से गुजरने वाला है. सांसद दिनेश चंद्र यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के अलाइनमेंट में थोड़ा बदलाव किया गया है. इसकी लंबाई 250 से बढ़ाकर अब 282 किलोमीटर कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से सहरसा जिले के लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है. सड़क मार्ग से सफर करने वाले का काफी समय बचने वासा है. इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से बड़ी आबादी को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिलने वाली है.


ये भी पढ़ें- Bihar Police: बेटे-बेटी की शादी में हंगामे का है डर तो अब नहीं ले टेंशन, 9470248818 पर करें कॉल


सांसद ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे में 17 बड़े ब्रिज और 11 रेलवे ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. साथ ही इस एक्सप्रेसवे पर कई छोटे छोटे पुल-पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. बता दें कि ये एक्सप्रेसवे पटना के आगे दिघवारा से नेशनल हाइवे 31 हाजीपुर, छपरा रोड़ से शुरू होने वाला है जो एनएच 322 होते हुए रोसड़ा एनएच 527 से गुजरेगा. वहीं दरभंगा के कुशेश्वर स्थान से शुरू होकर ये एक्सप्रेसवे सहरसा से सोनवर्षा कचहरी होते हुए यह पूर्णिया के डगरूआ में आकर खत्म होगा.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!