पटना :  शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के डीएम हाई स्कूल में बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि रूम संख्या 02 में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका देने में सीरियल नंबर गलत दे दिया गया. जिसके बाद थोड़ी देर छात्रों से प्रश्न और उत्तर बदल दिया गया. जिसमें छात्रों को आधा घंटा का समय लग गया. इसके बाद ही छात्रों द्वारा हंगामा किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान सभी व्यवस्था ठीक थी, लेकिन जब परीक्षा का समय शुरू हुआ तो दो घंटे के परीक्षा में आधा घंटा समय ले लिया गया. जिसके बाद नियत समय पर कॉपी ली गई. जिसके कारण उनका परीक्षा खराब हो गया और कई छात्र अपना प्रश्न को पूरा नहीं कर सका. जबकि छात्र परीक्षा का काफी समय से इंतजार करते है साथ ही तैयारी करते है जबकि इस तरह छात्रों के जीवन से खिलबाड़ किया जाता है. छात्र-छात्राओं ने इसको लेकर न्याय की मांग की जबकि हंगामा की सूचना पर पहुचें एसडीओ ने कहा कि कोई दिक्कत नही हुई. छात्रों को समय पर प्रश्न और और उत्तर दिया गया और समय पर प्रश्नपत्र ले लिया गया.


प्रशासन कर रहा मामले की जांच
शेखपुरा एसडीओ निशांत ने बताया कि छात्रों से शिकायत मिली है कि पैसे लेकर छात्रों को गेट के अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई. छात्रों का आरोप है कि इस केंद्र में परीक्षा को लेकर धांधली की गई है. छात्रों की शिकायत पर परीक्षा केंद्र संचालकों से बात की जा रही है. इस मामले में आरोपियों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़िए- Ayodhya Ki Ramleela 2022 Live Streaming : बिहार के भोजपुरी कलाकार निरहुआ बने लक्ष्मण, तो वहीं मनोज तिवारी बने परशुराम, देखें अयोध्या से रामलीला लाइव