Patna Traffic Advisory: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना का ट्रैफिक रूट डायवर्ट, पटना साहिब जाने के लिए ये रास्ता
Draupadi Murmu Bihar Visit: पटना के ट्रैफिक एसपी पुरण कुमार झा ने राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी में हुए ट्रैफिक रूट को लेकर जानकारी दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर पटना की सड़कों यह बदलाव किया गया है.
पटना: Draupadi Murmu Bihar Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पटना आगमन से पहले शहर का ट्रैफिक नियम बदल दिया गया है. इस संबंध में पटना ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक की अवधि में सामान्य वाहनों का प्रवेश एवं निकास पटना हवाई अड्डा गेट नंबर 2 से होगा. वहीं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ मोर से चिल्ड्रन पार्क ज्ञान भवन कारगिल चौक की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. सभी वहां आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगा पथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं. अथवा राजा पुल से बोरिंग रोड बेरी डोडिया ओल्ड बायपास की ओर से जा सकते हैं.
इसके अलावा कारगिल चौक से चिल्ड्रन पार्क ज्ञान भवन की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. यह सभी वहां कारगिल चौक से रामगुलाम चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड के रास्ते से जा सकते हैं. चितकोहरा अनीसाबाद से सचिवालय की ओर आने वाले वाहन गर्दनीबाग फ्लाई ओवर होते हुए हार्डिंग रोड की ओर से जा सकते हैं. अथवा गर्दनीबाग दुर्गा मंदिर रेलवे घूमती होते हुए हार्डिंग रोड की ओर से जा सकते हैं. दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक की अवधि में अशोक राजपथ में पूर्व दरवाजा से तक हरि मंदिर की पटना साहिब की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा उक्त अवधि में यह सभी वहां मोर्चा रोड से सुदर्शन पथ होते हुए पटना साहिब स्टेशन होते हुए जा सकते हैं.
वहीं पश्चिम दरवाजा से तहत हरि मंदिर की पटना साहिब की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा उक्त अवधि में यह सभी वहां पश्चिम दरवाजा से सदर गली होते हुए सुदर्शन पाठ से अथवा खजखेला घाट गंगा पाथवे होते हुए जा सकते हैं. दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक की अवधि के बीच दिनकर गोलंबर नाला रोड एग्जीबिशन रोड होते हुए बेली रोड जा सकते हैं. राजेंद्र नगर फ्लाईओवर के रास्ते 90 फीट रोड होते हुए न्यू बाईपास की ओर जा सकते हैं.
इनपुट-शिवम