Patna: बिहार के पटना सिटी में एक मकान का अचानक छज्जा गिर गया, जिस वजह से कई राहगीर और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाज के दौरान हुई मौत
दरअसल, यह घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरी दास मंडी इलाके की है. यहां पर एक मकान का छज्जा गिरने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. छज्जा गिरने से कई राहगीरों समेत एक महिला इस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद घायल महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक महिला का नाम मंजू देवी बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 40 साल थी. महिला मालसलामी थाना क्षेत्र के गौरा दास मंडी इलाके की रहने वाली थी. 


परिजनों ने की मुआवजे की मांग
हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़िता के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. बताया जाता है कि मृतक मंजू देवी सड़क के किनारे सब्जी बेच रही थी. उसी दौरान मकान का छज्जा उसके ऊपर गिर गया. जिससे मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. यहां तक की राहगीर भी घायल हो गए.


ये भी पढ़िये: Bihar News: कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, चालक की मौत, एक घायल