Bihar Weather: बिहार में मौसम ने बदला मिजाज, शुक्रवार को दर्ज की गई बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
Patna: बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार की सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है. जिसके बाद तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली.
Patna: बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार की सुबह तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है. जिसके बाद तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. गुरुवार की शाम भी पटना समेत कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. बिहार में मानसून आने के बाद भी अच्छी बारिश लोगों को नसीब नहीं हो रही है. जिसके कारण लोगों को अधिक तापमान से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बारिश न होने के कारण राज्य में सूखे के हालात पैदा हो रहे हैं.
18 जुलाई के बाद अच्छी बारिश के आसार
धान की खेती के कारण किसान बेहद परेशान हैं क्योंकि धान की ज्यादातर खेती बारिश पर निर्भर करती है. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. उनके अनुसार 18 जुलाई के बाद बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं और अच्छी बारिश की भी संभावना बनी हुई है.
गुरुवार की शाम हुई तेज बारिश
दरअसल, बिहार के मौसम में बदलाव आना शुरु हो गया हैं. हाल ही में पटना में गुरुवार की शाम को तेज हवाओं के साथ तेज बारिश दर्ज की गई. साथ ही पटना के आसपास के कई इलाकों में बारिश भी दर्ज की गई. इस बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ गए हैं. जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ. इसके अलावा शुक्रवार की सुबह भी राज्य के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी और तेज धूप थोड़ी राहत मिली.
शुक्रवार बारिश के बाद लोगों को मिली राहत
बिहार में मानसून आने के बाद भी पिछले कई सप्ताह से अच्छी बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण तेज धूप, उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हुआ था. वहीं, तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. हालांकि गुरुवार और शुक्रवार की बारिश के बाद लोगों को थोड़ी राहत मिली है. पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार के दिन बिहार में औसत अधिकतम तापमान नॉर्मल से ज्यादा दर्ज किया. वहीं, गुरुवार शाम को बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई.
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बिहार में अच्छी बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 जुलाई तक अच्छी बारिश के कोई आसार नहीं हैं. लेकिन उसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं.
किसानों को फसलें बर्बाद होने का डर
बता दें, कि राज्य में दक्षिण- पश्चिम मानसून का प्रवेश जून महीने में ही हो गया था. मानसून के शुरू होने के बाद कुछ वक्त तक ही अच्छी बारिश हुई, लेकिन उसके बाद से अच्छी बारिश नहीं देखी गई. बारिश का इंतजार फिलहाल के किसानों और आम लोगों को है. बारिश न होने के कारण किसानों की परेशानी लगातार बढ़ रही हैं. साथ ही राज्य के लोगों का गर्मी से बुरा हाल है.