Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर की सुख-शांति और आर्थिक स्थिति को बनाए रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव हैं. इसमें से कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें घर में नहीं रखना चाहिए, अन्यथा नकारात्मक प्रभाव हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वास्तु शास्त्र के अनुसार बता दें कि वास्तु शास्त्र में अशुभ मानी जाती है, वह है नकली फूल और पौधे. आर्टिफिशियल पौधों को घर में रखना अशुभ माना गया है, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है और परिवार की सुख-शांति को प्रभावित कर सकती है. दूसरी बात स्टोर रूम में बिना किसी आवश्यकता के सामान को रखना भी अशुभ हो सकता है. गंदगी भरे स्थान पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता और आर्थिक स्थिति में कठिनाई आ सकती है.


वहीं तीसरी बात जंग लगा हुआ खराब ताला घर में नहीं होना चाहिए. इससे घर के लोगों की तरक्की में रुकावट आ सकती है और सफलता में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं. साथ ही चौथी बात टूटे हुए सामानों को घर में न रखना चाहिए. टूटे-फूटे बर्तन, शीशा, झाड़ू, मग, कप, इलेक्ट्रॉनिक सामान, तस्वीर, फर्नीचर, दीपक आदि नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं और व्यक्ति को आर्थिक संघर्षों में डाल सकते हैं.


इन वास्तु शास्त्र निर्देशों का पालन करके हम अपने घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर सकते हैं और सुख-शांति का आनंद उठा सकते हैं. यह सावधानी बरतने से हम अपने जीवन में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं.


ये भी पढ़िए-  Aadhar Card Update: अगर आपका आधार कार्ड नहीं है अपडेट तो करें ये काम