Ira Khan engaged: जानें कौन हैं आमिर खान के होने वाले दामाद Nupur Shikhare

Aamir Khan: आमिर खान की बड़ी बेटी इरा खान ने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाते हुए सगाई कर ली है. नुपुर ने आयरा को सबके सामने घुटनों के बल बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया था. जिसके बाद आयरा ने उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया.

1/6

आमिर खान की बेटी इरा खान का दिल चुराने वाले नुपुर शिखरे बेहद बिंदास हैं और अपनी शर्तों पर जीने वाले इंसान हैं. उन्‍होंने खुद नुपुर को चुनने का फैसला लिया है.

2/6

सोशल मीडिया पर इरा खान काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिआ पर कपल की उनकी तस्‍वीरें अक्‍सर वायरल होती रहती हैं. इरा खान ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर नुपुर के साथ अपनी सगाई की घोषणा की है.

3/6

नुपुर ने इरा को शादी के लिए बिल्‍कुल फिल्‍मी स्‍टाइल में प्रपोज किया. इरा ने झट से शादी के प्रपोजल स्‍वीकार भी कर लिया.

4/6

नुपुर ने इटली में एक शो के दौरान इरा को सभी के सामने  किस किया और फिर घुटनों के बल बैठकर उन्‍हें रिंग के साथ प्रपोज किया. इरा ने भी तुरंत 'हां' कह दियी और रिंग पहनने के बाद नुपुर को उन्‍होंने भी किस किया.

5/6

नुपुर और इरा का अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी लोग भी तालियां बजाने लगे. दोनों के प्रपोजल वीडियो को सोशल मीडिया पर भी काफी लोग पसंद कर रहे हैं.  उन्‍हें हर कोई बधाई दे रहा है. 

6/6

इरा और नुपुर अब अपनी लव लाइफ को अगले लेवल पर ले जा चुके हैं. फैंस को अब दोनों को शादी की डेट का इंतजार है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link