Bihar Weather: पिछले 5 वर्षों में बिहार सर्वाधिक गर्म, खतरे का संकेत, जानें वजह
Bihar Today`s Weather Update: बिहार में लगातार तापमान में उतार और चढ़ाव का दौर जारी है. कभी दिन का तापमान गिरता है, तो कभी रात के तापमान में बढ़ोतरी नजर आती है. आज सुबह से ही राज्य के 15 जिलों में कोहरा छाया हुआ. साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है. राज्य में पहले के मुकाबले ठंड में बढ़ोतरी हुई है.
पिछले पांच वर्षों में बिहार में इस बार बीते महीने नवंबर का तापमान पटना में सर्वाधिक गर्म रहा. राजधानी पटना के साथ-साथ गया और भागलपुर में भी पिछले पांच सालों में सर्वाधिक गर्म तापमान दर्ज किया गया है.
प्रदूषण का स्तर
बिहार के मौसम में लगातार हो रहा बदलाव गंभीर खतरे का संकेत माना जा रहा है. इसका मतलब है कि पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है.
पटना अधिकतम तापमान
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि राजधानी में इस वर्ष नवंबर में अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि पूर्व के पांच वर्षों में तापमान इससे कम रहा है.
साल 2020 अधिकतम तापमान
पटना में साल 2020 में नवंबर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
सर्द पछुआ हवा
पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में दस्तक दे चुका है. इस वजह से अगले 3 दिनों के बाद पटना समेत पूरे बिहार में सर्द पछुआ हवा चलेगी. जिससे न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी. इससे राज्य में और अधिक ठंड बढ़ेगी. जिससे लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ेगा. (इनपुट - सन्नी कुमार)