Litti-Chicken: बिहार में धूम मचा रहा लिट्टी-चिकन, स्वाद का नहीं है कोई जवाब, मात्र 50 रुपये में ले भरपेट का मजा

Litti-Chicken: सीवान में लिट्टी और चिकन का क्रेज बढ़ गया है. लोग दिलचस्पी के साथ लिट्टी चिकन का आनंद ले रहे हैं. सीवान में कुछ दुकानें भी हैं जो लिट्टी और चिकन के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं, जहां सस्ते दामों में भरपेट लिट्टी और चिकन खिलाया जाता है.

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Mon, 27 May 2024-12:19 pm,
1/8

Litti-Chicken

सीवान में अब लोग लिट्टी चोखा की जगह लिट्टी और चिकन को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

 

2/8

Bihar Food

सीवान में लिट्टी और चिकन का क्रेज काफी बढ़ गया है. लोग बहुत दिलचस्पी के साथ लिट्टी चिकन का स्वाद लेकर आनंद ले रहे हैं.

 

3/8

Chicken and Litti

सीवान में कुछ दुकानें हैं जो लिट्टी और चिकन के लिए बहुत मशहूर हैं. वहां सस्ते दामों में भरपेट लिट्टी और चिकन मिलता है.

 

4/8

Litti Chicken Shop

मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग पर तितरा बाजार में रंजन कुमार की दुकान लिट्टी और चिकन के लिए मशहूर है. यहां सिर्फ 50 रुपये में कोई भी स्वादिष्ट लिट्टी और चिकन का आनंद ले सकता है.

 

5/8

Litti Chicken Lovers

यह दुकान 10 साल से चल रही है। यहां हर दिन 20 से 25 किलो चिकन बिक जाता है. मुख्य मार्ग पर होने की वजह से राहगीर रुककर शौक से लिट्टी और चिकन का आनंद लेते हैं. देसी तरीके से तैयार मसाला ही चिकन के स्वाद का राज है.

 

6/8

Litti Chicken

दुकानदार रंजन कुमार ने बताया कि चिकन के लिए मसाला घर पर ही तैयार किया जाता है और इसी मसाले से चिकन बनाया जाता है.

 

7/8

Bihar Litti Chicken

देसी स्टाइल में बने मसाले से इसका स्वाद लाजवाब हो जाता है. ग्राहक दूर-दूर से आकर इसे खाते हैं और पैक करवा कर घर भी ले जाते हैं.

 

8/8

Bihar Desi Food

प्रतिदिन 200 प्लेट लिट्टी चिकन बिक जाती है. एक पीस चिकन 25 से 30 रुपये का और एक लिट्टी 5 रुपये की होती है. एक प्लेट में चार लिट्टी और एक पीस चिकन मिलता है, जिसका कुल खर्च 45 से 50 रुपये होता है. इतने में ही लोग खुश होकर चले जाते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link