Bihar News: बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी का समापन, दिलीप जायसवाल हुए शामिल
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी पुरस्कार वितरण का समापन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
समापन समारोह के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा डाक विभाग द्वारा आयोजित भव्य एग्जीबिशन में आमंत्रित किए जाने पर अन्यत गर्व और सम्मान महसूस कर रहा है.
इस दौरान दिलीप जायसवाल ने भव्य कार्यक्रम सफल बनाने के लिए चीफ पोस्ट मास्टर जनरल बिहार अनिल कुमार को और डाक कर्मचारियों को धन्यवाद किया.
दिलीप जायसवाल ने कहा इस आयोजन का उद्देश्य न केवल डाक टिकटों के संग्रह के कला को प्रोत्साहित करना है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर , ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है.
बता दें कि डाक टिकट प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद वहां कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 500 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था.
भारतीय डाक विभाग की ओर से पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. बीते गुरुवार से शुरू हुए इस प्रदर्शन का समापन शनिवार को हुआ.