Bihar Weather: तेजी से बदल रहा मौसम, तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट, पटना के AQI में सुधार
Bihar Today`s Weather Update: बिहार में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है, तापमान में गिरावट आई है. जिससे ठंड बढ़ गई है. इसके साथ ही राज्य के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहता है. जिससे विजिबिलिटी कम जाती है. वाहन चालकों को बहुत ही सावधानी के साथ सड़क पर गाड़ियों के लाइट को ऑन कर वाहन को चलाना पड़ता है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने राज्य के 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जिसमें- मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, मधुबनी और अन्य जिले शामिल हैं.
पटना सहित बिहार के 16 शहरों के तापमान में गिरावट
राजधानी पटना सहित बिहार के 16 शहरों के तापमान में गिरावट आई है. रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. राज्य के अन्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, तो वहीं अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है.
तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट
सीमांचल और दक्षिण बिहार के सीमावर्ती इलाकों में तापमान तेजी से बदल रहा है. किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, फिलहाल कड़ाके की ठंड पड़ने का कोई पूर्वानुमान नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राज्य के तापमान में कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं. मौसम का मिजाज इसी प्रकार बना रहेगा.
जिला प्रशासन और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पहल का असर
राजधानी पटना के हवा की गुणवत्ता में पहले से सुधार हुआ है. जिला प्रशासन और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पहल का असर अब दिखने लगा है. राजधानी की हवा तेजी से बदली है. राजधानी पटना में वायु गुणवत्ता में सुधार हो रहा है.
पटना में AQI लेवल 200 के नीचे
पिछले 2 दिनों से राजधानी के मौसम में बदलाव हुआ हैं और मौसम साफ रहने की वजह से वायु की गुणवत्ता में भी सुधार हो रहा है. पटना के विभिन्न इलाकों में AQI लेवल 200 के नीचे पहुंच चुका है. वहीं, इको पार्क के इलाके में एक्यूआई 131 दर्ज किया गया है .
हवा की गुणवत्ता में तेजी से सुधार
पिछले 1 महीने से राजधानी पटना की हवा का AQI लगभग 400 के करीब पहुंच चुका था, जिसके बाद अब तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है. (इनपुट - सन्नी कुमार के साथ)