Photos: Cyclone Yaas ने मचाया तांडव, लोगों का जीना हुआ मुश्किल!

यास तूफान के कारण लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं से लोगों का जीना दूभर हो गया है. इसके साथ ही बिजली का आंख मिचौली का खेल भी लगातार जारी है.

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Fri, 28 May 2021-3:05 pm,
1/5

यास से परेशान किसान

कटिहार में 'यास' तूफान का असर दिख रहा है. जिसके चलते किसान अपने उपजे अनाज की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. तेज हवा और रुक-रुककर हो रही बारिश से फसलों को नुकसान ना हो इसलिए वह अपने खेतों में मेहनत से उपजाए अनाज को प्लास्टिक की बड़ी-बड़ी पॉलिथीन से ढक कर ट्रैक्टर के सहारे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. 

 

2/5

तेज हवा से भारी नुकसान!

यास तूफान के चलते हवा इतनी तेज है कि आप इन पेड़ों को देखकर सहस अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों का जनजीवन कितना अस्त व्यस्त हो गया है. 

3/5

मुश्किल हुआ लोगों का जीना!

आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे जरूरतमंद पति-पत्नी अपने दोनों छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिए, कपड़े और पॉलिथीन से ढक कर पैदल ले जा रहे हैं, मानो यास का डर सता रहा है इन्हें.

 

4/5

तेज हवा ने उड़ाए होश!

लोग बाजार से घर के जरूरी सामान को पॉलीबैग में लेकर छाते के सहारे जा रहे हैं. लेकिन तेज हवा ने इस छाते का भी बुरा हाल कर दिया है.

5/5

अस्त व्यस्त हुआ लोगों का जीवन!

वहीं, यह युवा पीढ़ी का बच्चा रेनकोट पहने किसी तरह हवा और वर्षा में साइकिल से तेजी से भाग रहा है. यास तूफान के असर से प्रभावित इलाकों में जहां बिजली गैस उपलब्ध नहीं है, वहां लोग छोटे सिलेंडर को हाथ में टांगे बाजार जा रहे हैं ताकि गैस भराकर छोटे सिलेंडर से खाना बनाकर खाया जा सके.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link