Rohini Acharya: लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जेसीबी से हुई फूलों की बारिश

Rohini Acharya: राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव प्रचार के दौरान परसा में रोड शो किया. रोहिणी के काफिला जिधर से निकला उधर सड़कें जाम हो गई. इस दौरान युवाओं के बीच उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची थी.

1/6

रोड शो के दौरान परसा के दरोगा राय चौक स्थित पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से उन पर फूलों की बारिश किया.

2/6

उन्होंने कहा कि ऐसा प्यार मेरे पिता-माता,भाई को मिला है,वही प्यार और आशीर्वाद आज मुझे मिल रहा है. मैं इनका ऋण नहीं चुका सकती लेकिन मैं मरते दम तक सारण व परसा की जनता की सेवा करूंगी. साथ ही कहा कि पिता लालू प्रसाद को मैंने किडनी दी है, सारण की जनता के लिए तो मेरे जान न्योछावर है.

3/6

वहीं रोड शो के दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम,विधायक छोटेलाल राय, सहित हजारों राजद कार्यकर्ताओं ने रोड शो में जगह-जगह फूल माला पहनाकर रोहिणी आचार्या का स्वागत किया.

4/6

इस दौरान परसा विधानसभा क्षेत्र के दरोगा राय चौक,सैदपुर चौक,सरायसाहो,माड़र बाजार ,बनकेरवा,परसौना,बारवे,दरिहरा,विधायक छोटेलाल राय के पैतृक आवास आदि स्थानों पर कार्यकता व अन्य ने जोरदार तरीके से राजद उम्मीदवार का स्वागत किया.

5/6

रोड शो के दौरान राजद समर्थक राजद जिंदाबाद और लालू यादव जिंदाबाद के साथ साथ सारण सांसद कैसा हो,रोहिणी आचार्य जैसा हो के नारे लगा रहे थे.

6/6

राजद कार्यकर्ताओं के साथ साथ महिलाओं में भी रोहिणी के लिए गजब का उत्साह देखने को मिला.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link