Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेगी विदेशी फ्लाइट्स, रात में भी बंद नहीं होगा हवाई अड्डा

Patna Airport Night Flights: बिहार की राजधानी पटना से विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अप्रैल 2025 से पटना एयरपोर्ट पर रात में भी विमानों की आवाजाही हो सकेगी. इसके बाद पटना एयरपोर्ट से देश के दूसरे शहरों की फ्लाइट्स की संख्या में और बढ़ोतरी हो जाएगी.

1/5

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ-साथ इसमें यात्रियों की सुविधा को भी बढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही यहां से से उड़ने फ्लाइट्स की संख्या भी बढ़ने वाली है. अगले साल से पटना एयरपोर्ट से 130 विमानों की आवाजाही हो सकेगी. बता दें कि पटना से फिलहाल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, अमृतसर, लखनऊ, कोच्चि, हैदराबाद, रांची, गोवा, देवघर, चंडीगढ़ और चेन्नई के लिए फ्लाइट मिलते हैं.

2/5

पटना एयरपोर्ट पर रनवे के बोझ को कम करने के लिए समानांतर टैक्सी ट्रैक निर्माण किया जा रहा है. बता दें कि पटना एयरपोर्ट से फिलहाल रात के समय विमानों की आवाजाही नहीं होती है. वहीं सर्दियों के दिनों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण आवाजाही न के बराबर हो जाती है.

3/5

लोकनायक जयनारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे परिसर को विस्तार करने के बाद और सुविधाओं में बढ़ोतरी के बाद रात में विमानों की आवाजाही बढ़ जाएगी. जिसका असर हवाई किराए पर देखने को मिलेगा. विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होने के कारण किराये में कमी होने की संभावना है.

4/5

नए साल में पटना एयरपोर्ट से विदेशी फ्लाइट्स के विकल्प भी उपलब्ध होने की संभावना है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पटना से जल्द ही सिंगापुर, म्यांमार और बैंकाक के लिए उड़ानें शुरू होगी. बिहार में अभी सिर्फ गया एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की आवाजाही होती है.

5/5

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का काम लगभग पूरा हो गया है. नए एटीसी से पहले ही विमानों का संचालन शुरू हो चुका है. साथ ही टर्मिनल से आने-जाने वाले एलिवेटेड रास्ते का निर्माण का काम भी पूरा हो गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link