PHOTOS: सोनपुर में बाढ़ का विकराल रूप, घरों में घुसा पानी
सोनपुर में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है. जलस्तर तेजी से बढ़ने की वजह से लोग परेशान है. हजारों लोग विस्थापित होकर एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचे हैं. इस बीच देखिए सोनपुर से बाढ़ की 8 तस्वीरें
गंगा खतरे के निशान से ऊपर
बिहार में गंगा और इसकी सहायक नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
मंदिर का पट बंद है
सोनपुर में सावन का महीना होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिहरनाथ मंदिर का रूख कर रहे हैं लेकिन कोरोना संक्रमण काल में गाइडलाइन के तहत मंदिर का पट बंद है.
गंगा और गंडक का पानी चढ़ गया है
यही नहीं सोनपुर में अब काली घाट से नाव जरिये श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं और हरिहरनाथ मंदिर के परिसर तक गंगा और गंडक का पानी चढ़ गया है.
सोनपुर में नमामि गंगे
सोनपुर में नमामि गंगे के तहत बना गंडक के किनारे सभी घाट जलमग्न हो गए हैं.
पानी की वजह से यातायात बंद
सोनपुर का हाथी बाजार, समेत हरिहरनाथ मंदिर के आस पास का इलाका जलमग्न हो गया है, जेपी सेतु से निचे आने पर हरिनाथ मंदिर का मुख्य मार्ग पानी चढ़ जाने से यातायात बंद हो गया है.
सोनपुर हरिहर क्षेत्र अपने मेला
सोनपुर हरिहर क्षेत्र अपने मेला (Sonpur Harihar Mela) और मंदिर के लिए पुरे देश में जाना जाता है, लेकिन इस समय सोनपुर में बाढ़ (Flood In Sonpur) का खतरा मंडरा रहा है और निचले इलाके में पानी घुस गया है.
हरिहरनाथ मंदिर के आस पास जसमग्न
सोनपुर का हाथी बाजार, समेत हरिहरनाथ मंदिर के आस पास का इलाका जलमग्न हो गया है, जेपी सेतु से निचे आने पर हरिनाथ मंदिर का मुख्य मार्ग पानी चढ़ जाने से यातायात बंद हो गया है.