Pre Wedding Shoot Locations In Bihar: बिहार में इन जगहों पर कम बजट में करवाएं रॉयल प्री-वेडिंग शूट! हर कोई पूछेगा लोकेशन

Pre Wedding Shoot Locations In Bihar: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. आज के दौर में कपल्स को प्री वेडिंग शूट करवाने का बेहद शौक हैं. दरअसल, ज्यादातर कपल्स का सपना होता है कि वे अपनी शादी के हर एक लम्हे को जिएं और उसे खूबसूरत और यादगार बनाएं.

May 01, 2024, 13:07 PM IST
1/6

Pre Wedding Shoot Locations In Bihar: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. आज के दौर में कपल्स को प्री वेडिंग शूट करवाने का बेहद शौक हैं. दरअसल, ज्यादातर कपल्स का सपना होता है कि वे अपनी शादी के हर एक लम्हे को जिएं और उसे खूबसूरत और यादगार बनाएं. 

 

2/6

ऐसे में यदि आप भी अपने खास पलों को एल्बम में समेटना चाहते है तो पहाड़ों या फिर समुद्र किनारे जाने के बजाय बिहार की इन खास और बेस्ट डेस्टिनेशन पर अपना फोटोशूट करवाएं. यहां पर आपको कम पैसों में रॉयल प्री वेडिंग शूट करने को मिल जाएगा और खर्चा भी ज्यादा नहीं होगा. 

 

3/6

राजगीर में बना ग्लास स्काईवॉक

बिहार के राजगीर में स्थित ग्लास स्काईवॉक प्री वेडिंग शूट के लिए बहुत अच्छा है. इस स्काईवॉक पर देश-विदेश से लोग घूमने आते है. यहां पर कपल्स खूबसूरत तस्वीरें ले सकते है. 

 

4/6

विश्व शांति स्तूप

बिहार के वैशाली में स्थित विश्व शांति स्तूप पर आप अपना वेडिंग प्री फोटोशूट करवा सकते है. ये दुनियाभर में फेमस है. यहां पर आपकी एक से एक तस्वीर आएंगी और अपने पार्टनर के साथ खास लम्हें बिता सकते है. 

 

5/6

बोधगया

बिहार में स्थित बोधगया में कई ऐसी जगह है जहां आप अपना प्री वेडिंग शूट करवा सकते है. बोधगया में घूमने के लिए देश-विदेश से लोग आते है. ये रोमांचक तस्वीरों के लिए वैसे भी काफी फेमस है. यहां आप खूबसूरत वेडिंग प्री शूट करवा सकते हैं.

 

6/6

नालंदा विश्वविद्यालय

बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय में कपल्स अपना प्री वेडिंग शूट करवा सकते है. नालंदा विश्वविद्यालय को अपना प्यार का साक्षी मान सकते है और रोमांटिक फोटोशूट करा सकते है. ये प्री वेडिंग शूट के लिए बेहद अच्छा हो सकता है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link