नई दिल्ली: Afghanistan Pakistan War: पाकिस्तान और तालिबान के बीच पिछले कुछ समय से लगातार तनाव बढ़ रहा है. बीते 25 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की 7 जगहों पर हवाई हमला किया था, जिसमें 46 अफगानियों की मौत हुई थी. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. यह हमला अफगानिस्तान में तहरीक-एक-तालिबान पाकिस्तान के हमले का बदला था. अफगानिस्तान और पाकिस्तान ये दोनों ही देश भारत के पड़ोसी हैं, ऐसे में इनके बीच जारी युद्ध भारत को भी प्रभावित कर सकता है.
पाकिस्तान-तालिबान झड़प
बता दें कि यह हमला 21 दिसंबर 2024 को अफगानिस्तान के वजीरीस्तान में तहरीक-एक-तालिबान पाकिस्तान ( TTP) के हमले का बदला था. इसमें 16 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. इसका जवाबी कार्रवाई करते हुए तालिबान ने पाकिस्तान की कई जगहों पर हमला किया. 29 दिसंबर को यह सिलसिला और बढ़ा जब तालिबान के आंतरिक मंत्रालय में एक और विस्फोट हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. 'नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट ऑफ अफगानिस्तान' ने इसका दावा किया था.
क्यों लड़ रहे पाकिस्तान-तालिबान
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच चल रहे इस विवाद का मुख्य कारण डूरंड लाइन है. औपनिवेशिक शासन के दौरान खींचीं गई यह रेखा 1947 में पाकिस्तान के गठन के बाद से विवाद का मुद्दा बना हुआ है. ये बॉर्डर इन 2 देशों की पश्तून आबादी को बांटती है. इसे किसी भी अफगानी सरकार की ओर से औपचारिक रूप से मान्यता नहीं दी गई है.
भारत को कैसे खतरा
बता दें कि अफगानिस्तान में चीन, पाकिस्तान और भारत के बीच अपना प्रभाव जमाने के लिए होड़ मची हुई है. अगस्त 2021 में तालिबान के काबुल पर कब्जा जमाने के बाद पाकिस्तान ने इसे अपनी जीत के रूप में प्रचारित की थी.इस दौरान पाकिस्तान ISI के तत्कालीन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद काबुल गए थे, लेकिन उन्हें इसका कोई लाभ नहीं मिला. वहीं तालिबान ने बीते कुछ सालों में भारत के साथ संपर्क स्थापित किया है. ऐसे में अगर वापस अफगानिस्तान में तालिबान का शासन कमजोर पड़ता है तो इसका सीधा लाभ पाकिस्तान को मिलेगा और भारत को नुकसान पहुंचेगा. भारत अफगानिस्तान को साधकर अपनी मध्य पूर्व की कूटनीति को आगे बढ़ाना चाहता है.
यह भी पढ़िएः क्या बढ़ने वाली है पाकिस्तान, चीन की चिंता? यूरोप का सबसे शक्तिशाली परमाणु युद्धपोत भारत पहुंचा, जानें- क्या है मामला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.