आजादी का जश्न बिहार में शहर से लेकर गांव तक धूम रही. इस अवसर पर कई विभागों की मनमोहक झांकियां निकाली गईं. इन झांकियों की लोगों ने खूब तारीफ की. इस दौरान मनमोहक झांकी देख लोग वहां मौजूद लोग खुश हो गए.
इन झांकियों के जरिए सरकार की विकास, लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को दिखाया गया. वहीं, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकी को पहला, जीविका को दूसरा और उद्योग विभाग के उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान और बिहार अग्निशमन सेवा की झांकी को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार मिला.
मद्य निषेध विभाग की शराबबंदी से जुड़ी झांकी लोगों का काफी पसंद आई. इस झांकी में नशे से नुकसान के बारे में बताने की कोशिश की गई. साथ ही नेश से दूर रहने की चेतावनी दी गई. इन सभी झांकियां ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षक किया.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकी में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रयासों को दिखाने की कोशिश की गई. कृषि विभाग की झांकी लोगों को खूब पसंद आई.
राज्य के पंचायती राज विभाग की झांकी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. वहीं, परेड में बेस्ट परेड प्रोफेशनल का पुरस्कार एसटीएफ को मिला. जबकि, नॉन प्रोफेशनल का पुरस्कार मद्य निषेध और उत्पाद विभाग को दिया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़