Shaheed Smarak Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमर शहीदों को पटना स्थित शहीद स्मारक परिसर में दी श्रद्धांजलि
Shaheed Smarak Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अन्य नेताओं के साथ, शहीद दिवस के अवसर 11 अगस्त 1942 को शहीद हुए 7 स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
CM Nitish Kumar
इस राजकीय कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संग राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
Shaheed Diwas
शहीद दिवस के अवसर पर 11 अगस्त 1942 को आजादी के मतवाले सात अमर शहीद उमाकांत प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगतपति कुमार, देवीपद चौधरी, राजेंद्र सिंह एवं राम गोविन्द सिंह की दी गई कुर्बानियों को याद किया गया. उन्हें करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
Shaheed Smarak
शहीद स्मारक, राजधानी पटना के पुराना सचिवालय के सामने स्थित है. इस स्मारक का निर्माण सात युवा स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और याद में किया गया था.
Indian Democracy
भारत की स्वतंत्रता के लिए 1942 में हुए भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान, भारत मां के इन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी.
Sanjay Kumar Jha
इस कार्यक्रम को लेकर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा "आज पटना स्थित शहीद स्मारक परिसर में आयोजित राजकीय कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल जी,माननीय मुख्यमंत्री जी तथा राज्य के कई माननीय मंत्री एवं वरिष्ठ नेतागण के साथ शामिल हुआ और सात अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी".