PM Garib Kalyan Anna Yojana: अगले महीने दिसंबर में खत्म हो रही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना अब पांच साल और आगे तक चालू रहेगी. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने वहां कहा कि जब पूरी दुनिया में खाने का संकट मंडरा रहा था तो हमने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी और आज भी वह योजना बदस्तूर जारी है. दिसंबर में खत्म होने वाली योजना को हम अगले 5 सालों के लिए आगे बढ़ा रहे हैं. आइए, जानते हैं पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ कौन कौन उठा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इनको मिल रहा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ


-गरीबी रेखा से नीचे यानी सभी बीपीएल परिवार 
-अंत्योदय अन्न योजना वाले परिवार
-विधवा महिलाएं 
-बीमार और अक्षम व्यक्ति 
-दिव्यांग 
-60 साल या उससे अधिक आयुवर्ग वाले लोग 
-एकल महिला या पुरुष 
-सभी आदिवासी परिवार 
-वे किसान, जिनके पास जमीन नहीं हैं
-सीमांत किसान 
-ग्रामीण कारीगर या शिल्पकार 
-एचआईवी पॉजीटिव व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीते हैं 


ये भी पढ़ें:PM Kisan Samman Nidhi: क्या 6,000 से 12,000 रुपये हो जाएगी योजना की राशि?


वहीं, चर्मकार, बुनकार, लोहार, बढ़ई, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले, दैनिक मजदूरी करने वाले जैसे कुली, रिक्शाचालक, हाथ गाड़ी खींचने वाले, फल और फूल बेचने वाले, कूड़ा बीनने वाले और मोची इस योजना के पात्र हैं. 


ये भी पढ़ें:15 साल के करियर में विराट कोहली ने जमा कर दी अकूत संपत्ति, जानें उनकी कुल कमाई


योजना की शुरुआत वैसे तो 17 दिसंबर 2016 को की गई थी लेकिन कोरोना काल में 7 जून 2021 को इसका विस्तार किया गया. योजना में 80 करोड़ गरीब लोगों को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल और एक किलो पसंदीदा दाल फ्री में दी गई. वहीं हर परिवार को हर महीने एक किलो फ्री में साबुत चना दिया जाता है.