बगहाः बगहा के रामनगर में पुलिस ने हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. SDPO सत्यनारायण राम के नेतृत्व में हुई छापेमारी में हथियार बनाने के उपकरण व सामग्रियों के साथ रविन्द्र शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल रामनगर थाना पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए मेघवल मठिया पंचायत के मुखिया नुरेन अंसारी पर विगत दिनों हुए जानलेवा हमला मामले के मुख्य आरोपी राजू खान की निशानदेही पर उसके अन्य दो सहयोगियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हथियार बनाने की सामग्रियां बरामद
इसी कड़ी में रामनगर के नवगावा में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है जिसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. चर्चित मुंखिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी ने खुलासा किया है कि इस मिनी गन फैक्ट्री से दो पिस्तौल खरीद कर मुखिया पर गोली चलाई गई थी. हालांकि मुखिया के गले से गोली निकाल दी गई है और वे अभी ख़तरे से बाहर मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं. बकौल रामनगर SDPO पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से दो अर्ध निर्मित कट्टा,12बोर का रड, चाकू और अन्य हथियार बनाने की सामग्रियां बरामद की गईं हैं. 


रविन्द्र शर्मा को किया गिरफ्तार
मौके से पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री चलाने वाले नौगाँवा निवासी रविन्द्र शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि मठिया के मुखिया नुरैन अंसारी गोली कांड से सभी जुड़े हुए हैं. जिसमें रामनगर पुलिस ने कांड संख्या 422/22 के मुख्य आरोपी राजू खान को 06/09/22 को 24 घंटे के रिमांड पर लिया था औऱ हत्या का प्रयास करने वाला व हथियार बेचने वाले का भी उसने खुलासा किया ख़ुद उसने अपने जुर्म कबूल किया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री के उपकरण व पिस्तौल बरामद किया है. 


पुलिस कर रही है छानबीन
पुलिस ने हथियार बनाने वाले रविन्द्र शर्मा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. SDPO के मुताबिक पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए अपराधी राजू खान की निशानदेही के आधार पर अभी कई जगहों पर छापेमारी ज़ारी है, क्योंकि मुखिया गोलीकांड के अलावा मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में और कौन-कौन संलिप्त है किस सिंडिकेट से यहां के तार जुड़े हैं यह जानना भी पुलिस के लिए बेहद जरूरी है, लिहाज़ा बगहा एसपी किरण गोरख जाधव के निर्देश पर रामनगर SDPO के नेतृत्व में ताबड़तोड़ रेड किया जा रहा है ताक़ि दोनों मामलों का पटाक्षेप हो सके.