मधुबनी में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, एक युवक की हुई मौत एक घायल
घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के जिला टोल गांव की है. दरअसल, देर रात गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई. झड़प इस कदर हिंसक रूप ले लिया कि दोनों के बीच जमकर चाकू बाजी हुई.
मधुबनी: बिहार में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन लूट, अपहरण और हत्या की घटनाएं आम हो गई है. घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के जिलाटोल गांव की है. यहां दो पक्षों गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. झगड़े में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के जिला टोल गांव की है. दरअसल, देर रात गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई. झड़प इस कदर हिंसक रूप ले लिया कि दोनों के बीच जमकर चाकू बाजी हुई, जिसमें एक युवक की चाकू लगने से मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल को डीएमसीएच दरभंगा के रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में हुई है. मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए जगह -जगह छापेमारी कर रही है.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है. इस झगड़े में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इनपुट - बिंदू ठाकुर