Buxar: बिहार में भारतीय रेलवे की तरफ से रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए बक्सर और बनारस के बीच मेमू अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से सुविधा दी गई है. दरअसल ट्रेन संख्या 03649/03650 बक्सर से बनारस और बनारस से बक्सर मेमू अनारक्षित स्पेशल पैसेंजर ट्रन की शुरूआत की जा रही है. जो 1 अगस्त से चलेगी. सफर करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1अगस्त से होगी शुरूआत
ट्रेन संख्‍या 03649 बक्सर-बनारस मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 01 अगस्त से बक्सर से 06.20 बजे चलेगी. यह ट्रेन मार्ग में चौसा से 06.31 बजे, बाराकला से 06.37 बजे, गहमर से 06.45 बजे, करहिया हाल्ट से 06.51 बजे, भदौरा से 06.57 बजे, उसिया खास हाल्ट से 07.03 बजे, दिलदार नगर से 07.12 बजे, दरौली से 07.19 बजे, जमानिया से 07.28 बजे, धीना से 07.41 बजे, सकलडीहा से 07.58 बजे, कुचमन से 08.12 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 08.55 बजे, व्यासनगर से 09.18 बजे, काशी से 09.32 बजे, वाराणसी से 10.00 बजे छूटकर बनारस 10.15 बजे पहुंच जाएगी. 


ट्रेन संख्‍या 03650 बनारस-बक्सर मेमू मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 01 अगस्त से बनारस से 18.05 बजे चलेगी. यह ट्रेन मार्ग में वाराणसी से 19.05 बजे, काशी से 19.30 बजे, व्यासनगर से 19.44 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 20.25 बजे, कुचमन से 20.46 बजे, सकलडीहा से 20.54 बजे, धीना से 20.54 बजे, धीना से 21.07 बजे, जमानिया से 21.18 बजे, दरौली से 21.28 बजे, दिलदार नगर से 21.38 बजे, उसिया खास हाल्ट से 21.43 बजे, भदौरा से 21.48 बजे, करहिया हाल्ट से 21.54 बजे, गहमर से 22.00 बजे, बाराकला से 22.08 बजे, चौसा से 22.15 बजे छूटकर बक्सर 23.05 बजे पहुंच जाएगी.


ये भी पढ़िये: Jobs 2022: बीएसएफ में नौकरी हासिल करने का मौका, इतने पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई