Patna: पटना, बक्सर और भोजपुर जिले के लाखों लोगों को रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है. पूर्व मध्य रेलवे ने पटना से खुलने वाली दो प्रमुख सवारी गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है. जिसके बाद लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव


13209/10 पटना जंक्शन   पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मेमू) एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव हुआ है.  अब ट्रेन नंबर13209 सुबह 8.40 बजे की जगह 7.20 बजे पटना से चलेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 13210 करीब एक घंटे पहले पहुंचेगी. इस समय से दैनिक यात्रियों और सरकारी कार्यालयों, कोर्ट कचहरी जाने वालों को काफी ज्यादा फायदा होगा. 


13209 एक्सप्रेस अब सुबह 11.45 की जगह 10.40 बजे बक्सर पहुंचेगी। यह ट्रेन अब सुबह 7.31 में फुलवारीशरीफ, 7.38 में दानापुर, 8.08 में बिहटा, 8.40 बजे आरा, 9.15 में बिहिया, 9.35 में रघुनाथपुर, 9.48 में टुड़ीगंज, 9.57 में डुमरांव, 10.09 में बरूना, 10.56 में चौसा, 11.38 में दिलदारनगर, 11.53 में जमानिया होते हुए दोपहर 2.00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंच जाएगी. 


इसके अलावा वापसी में 13210 बनकर दोपहर 2.35 बजे चलेगी और शाम 4.34 बजे चौसा, 5.20 बजे बक्सर, 5.45 में डुमरांव, 5.57 में टुड़ीगंज, 6.09 में रघुनाथपुर, 6.36 में बिहिया, 7.48 में बिहटा, 8.30 में दानापुर, 8.41 में फुलवारीशरीफ होते हुए रात 9.40 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी.


इसके अलावा लोग सही समय जानने के लिए  रेलवे से जरुर पूछताछ कर ले, ताकि ज्यादा समस्या ना उठानी पड़े,