Rajgir Mountain Fire Broke Out: राजगीर के वैभारगिरि पर्वत पर लगी भयानक आग, दुर्लभ जड़ी-बूटियों के नष्ट होने का खतरा
सोमवार को आग की सूचना पर डीजी शोभा अहोतकर राजगीर पहुंचीं और उनके साथ नालंदा के डीएम, डीएफओ और अन्य पदाधिकारी भी मौके पर गए. बता दें कि राजगीर का वैभारगिरि पर्वत अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है.
Rajgir Mountain Fire Broke Out: पिछले 12 घंटे से भी अधिक समय से राजगीर के वैभारगिरि पर्वत पर आग लगी है, जिससे वहां मौजूद कई प्रकार के दुर्लभ जड़ी-बूटियों के नष्ट होने का खतरा पैदा हो गया है. सोमवार को आग की सूचना पर डीजी शोभा अहोतकर राजगीर पहुंचीं और उनके साथ नालंदा के डीएम, डीएफओ और अन्य पदाधिकारी भी मौके पर गए. बता दें कि राजगीर का वैभारगिरि पर्वत अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है.
बताया जा रहा है कि आग ने पर्वत शृंखला के करीब 3 किलोमीटर के दायरे को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे आसमान में धुएं के बादल छा गए हैं. इसके अलावा पेड़-पौधों के जलने की बदबू भी आसपास के क्षेत्रों में फैल गई है.
आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. देर रात तक आग की लपटें उठती रहीं. इस बारे में रविवार रात से नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास अहलावत और जू सफारी राजगीर के निदेशक हेमंत पाटिल खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पर्वत पर आग लगने की घटना हर साल गर्मी के दिनों में होती है. अभी गर्मी का मौसम शुरू ही हुआ है कि पहाड़ पर आग लगने की घटना शुरू हो गई है.
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि गर्मी के कारण पेड़ों की टहनियों के आपसी घर्षण के चलते आग लगी होगी. हालांकि अधिकारी किसी शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने की आशंका से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. इस बीच आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. फायर ब्रिगेड की टीम पूरी कोशिश कर रही है.