Raksha Bandhan 2023 Wishes in Hindi: रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई-बहन के दिल के बेहद करीब होता है. हर साल भाई-बहन के पवित्र त्योहार को बड़े ही प्रेम और धूमधाम से मनाया जाता है. रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की भगवान से कामना करती हैं. इस साल ये पर्व 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा. इस साल रक्षा बंधन अलग अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार कुछ चुनिंदा मैसेज लाएं है. जिन्हें भेजकर आप अपने भाई बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. राखी, मिठाई, तिलक, ढेर सारी खुशियों की बौछार
बहन-भाई का साथ और प्यार हो बेशुमार
मुबारक हो आप सभी को राखी का ये
पवित्र, पावन और खुशनुमा त्योहार.
हैप्पी रक्षा बंधन!


2. कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी.
हैप्पी रक्षा बंधन!


3. भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार,
कभी न हो बीच कोई तकरार,
हर दिन खुशियां रहे बरकरार,
धूमधाम से मनाना ये राखी का त्योहार.
हैप्पी रक्षा बंधन!


4. किसी के ज़ख्म पर कौन बांधेगा चाहत की पट्टी
बहनें ही ना हों तो कलाई पर कौन बांधेगा राखी.
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!


5. सदा बना रहे भाई-बहन के बीच प्यार
कभी न हो कोई उनके बीच तकरार
हर दिन खुशियां रहे जीवन में बरकरार
धूमधाम से मनाएं आप सभी
भाई-बहनों का ये पावन राखी का त्योहार.
राखी की हार्दिक बधाइयां!


यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: भाई को राखी बांधते समय जरूर लगायें ये तीन गांठे, त्रिदेव से जुड़ा ये रहस्य


6. किस्मत की धनी है वह बहन
जिसके सिर पर है भाई का हाथ
परेशानी कोई भी हो, सदा रहे साथ
कभी लड़ना, कभी झगड़ना, रूठ जाने पर
प्यार से एक-दूसरे को मनाना
यही तो है भाई-बहन का सच्चा प्यार.
राखी की हार्दिक बधाइयां!


7. साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया ये राखी का त्यौहार
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं


8. सूरज की तरह चमकते रहो ,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज की
आप सदा खुश रहो
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं


9. आज के दिन हर भाई होता है बहन के पास,
इसलिए तो राखी का त्योहार है सबसे खास.
रक्षाबंधन की बधाई!


10. मेरा भैया है सबसे प्यारा, सबसे अलग
धन-दौलत, खुशियां ही जीवन में काफी नहीं
हर बहन के लिए अनमोल होता है उसका भइया.
हैप्पी रक्षा बंधन!


यह भी पढ़ें- Raksha Bandhan Date: जानें आखिर कब मनाया जाएगी रक्षा बंधन का पर्व, फटाफट कर लें कंफ्यूजन दूर