Ranchi: Ramgarh By-Election: अगले सप्ताह रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. रामगढ़ विधानसभा में  आधे से अधिक मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. ऐसे में मतदान केंद्रों पर भी शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशासन ने कसी कमर


रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शांति से चुनाव कराने के लिए 3000 से अधिक अतिरिक्त जवान तैनात किये गए हैं. जिसमे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 10 कंपनियां भी शामिल की गई हैं. इस चुनाव में 1000 जवान अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा देखेंगे. जबकि  झारखंड पुलिस के सशस्त्र दस्ता के 1800 जवान ड्यूटी पर रहेंगे. इसके अलावा होमगार्ड के 200 जवान, पांच पुलिस इंस्पेक्टर, 65 दारोगा व 210 एएसआई की भी तैनाती की जाएगी. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. 


405 बनाए गए हैं मतदान केंद्र


रामगढ़ उपचुनाव में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमे 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील व 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं. अति संवेदनशील व संवेदनशील बूथों पर सुरक्षाबलों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. गोला प्रखंड में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र हैं, यहां 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा रामगढ़ प्रखंड में 118, दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 मतदान केंद्र हैं. 


पुलिस इस बात का ध्यान रख रही हैं कि मतदान के दिन मतदाताओं को कोई भी दिक्कत न हो . इसके अलावा पुलिस इस बात पर भी जो दे रही हैं कि  पूरे विधानसभा क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त रहे. इसके अलावा पुलिस लगातार गोपनीय सूचनाएं भी जुटा रहे हैं.