KVS Class 1 Admission 2023 Open: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा एक में रजिस्ट्रेशन के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. 25 मार्च को केंद्रीय विद्यालय की तरफ से विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे. 27 मार्च की सुबह 10 बजे से केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 17 अप्रैल को शाम 7 बजे तक चलेगी. रजिस्ट्रेशन के बाद जिन बच्चों को प्रवेश के लिए चुना जाएगा, उनकी पहली लिस्ट 20 अप्रैल को जारी होगी और 21 अप्रैल से उनका प्रवेश भी शुरू हो जाएगा. एडमिशन की दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को आएगी और उसके बाद भी सीट खाली रहने पर 4 मई को तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी. इस तरह केंद्रीय विद्यालय संगठन के 1252 स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 27 मार्च से विधिवत शुरू हो जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी अपने बच्चों का प्रवेश केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों में कराना चाहते हैं तो आपको एडमिशन प्रक्रिया की हर बारीकी को जान लेना चाहिए. इससे आपको अपने बच्चे को केंदीय विद्यालय के स्कूलों में प्रवेश कराने में मदद मिल सकती है. आजकल हर मां बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छे स्कूल में पढ़े लेकिन मोटी फीस के चक्कर में उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे मां बाप के लिए केंद्रीय विद्यालय एक अच्छा विकल्प हो सकता है. 


हालांकि केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया थोड़ी कठिन है. इन स्कूलों में ज्यादातर रिजर्व कैटागरी के स्टूडेंट्स को ही प्रवेश मिलता है. अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो आपके बच्चे का भाग्य भी खुल सकता है. इन स्कूलों में शिक्षा का अधिकार वाले बच्चों के अलावा सरकारी नौकरी करने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है. 


शिक्षा के क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपनी अलग पहचान बनाई है. इसी कारण मां बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा भी केंद्रीय विद्यालय में पढ़े. इसके लिए मां बाप को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया को बारीकी से जान लेना चाहिए. बता दें कि कक्षा एक में प्रवेश के लिए आपके बच्चे की आयु 6 साल होनी चाहिए. 


KVS Class 1 Admission 2023: कैसे भरें आवेदन पत्र 
— सबसे पहले kvsaonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं 
— kvsaonlineadmission.kvs.gov.in पर दिए गए KVS Class 1 Admission 2023 के रजिस्ट्रेशन लिंक को क्लिक करें 
— दिए गए सभी निर्देशों को बारीकी से पढ़ लें और समझ लें. इसके बाद आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक करें  
— अब बच्चे का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आदि जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें.
— एक प्रिंट अपने पास रख लें


ये भी पढ़िए-  Bihar Board BSEB 12th Result 2023 Live: बिहार बोर्ड के परिणाम जारी, इस लिंक biharboardonline.bihar.gov.in पर देखें अपना रिजल्ट