राजद ने केंद्र पर वित्तीय मामलों में असहयोग का लगाया आरोप, जदयू-कांग्रेस ने मिलाए सुर
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि, बीजेपी जब से सत्ता से बाहर हुई है उसका रवैया सहयोग का नहीं रहा है. जदयू,कांग्रेस ने तेजस्वी यादव का समर्थन किया है.
पटनाः केंद्र की मोदी सरकार पर जरूरत के मुताबिक, वित्तीय सहायता न देने के आरोप लगते रहते हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि, बीजेपी जब से सत्ता से बाहर हुई है उसका रवैया सहयोग का नहीं रहा है. जदयू,कांग्रेस ने तेजस्वी यादव का समर्थन किया है. हालांकि बीजेपी ने आरोपों का खंडन किया है. दो दिन पहले बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी दिल्ली में थे. दिल्ली और पटना दोनों जगहों पर उन्होंने केंद्र पर वित्तीय मामले में असहयोग का आरोप लगाया था.
हमारी मांगें अनसुनी की गईंः तेजस्वी
अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव का दावा है कि, जब से बिहार में बीजेपी सत्ता से बेदखल हुई है उसने असहयोग का रुख अपना लिया है. जदयू, कांग्रेस और राजद ने तेजस्वी यादव का समर्थन किया है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी, जदयू विधायक मनोज यादव और राजद विधायक रामवृक्ष सदा तेजस्वी यादव के आरोपों से इत्तेफाक रखते हैं. जदयू विधायक मनोज यादव ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के लिए पार्टी लंबे समय से मांग करती रही है. यही नहीं पार्टी ने दिल्ली में बड़ी रैली भी की थी, लेकिन हमारी मांगों को अनसुना कर दिया गया. राजद के अलौली से विधायक रामवृक्ष सदा ने भी तेजस्वी यादव का समर्थन किया है. कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी के मुताबिक, केंद्र की राशि पर सभी राज्यों का बराबर का अधिकार होता है.
बीजेपी कर रही है आरोपों से इनकार
हालांकि बीजेपी तीनों पार्टियों और तेजस्वी यादव के आरोपों से इंकार करती है. पार्टी प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा है कि, मोदी सरकार अब तक बिहार को 1 लाख 25 हजार करोड़ की मदद कर चुकी है. यही वजह है कि,सूबे में इतनी परियोजनाओं को शुरू किया गया है. कुछ योजनाएं तो पूरी हो चुकी हैं. बीजेपी या नरेंद्र मोदी कभी भी राज्यों के बीच भेद नहीं करती है. केंद्र सरकार पर आर्थिक मदद नहीं करने के आरोप बंगाल की मुखय्मंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दूसरे गैर एनडीए शासित राज्यों के नेता लगा चुके हैं. बिहार में पिछले तीन महीनों में इस आरोपों ने जोर पकड़ लिया है.
रिपोर्टः प्रीतम कुमार
यह भी पढ़िएः छपराः मशरक में श्राद्ध भोज खाने गए लोगों को अनियंत्रित कार ने कुचला, एक की मौत, 16 घायल