बिहार: आरजेडी को पता है आपकी बीजेपी से लड़ाई है, प्रशांत किशोर ने क्यों कहा ऐसा
पीके ने कहा, `महागठबंधन अभी बना है, जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे तो भाजपा के 2 उपमुख्यमंत्री थे और विधायक 75 थे. आज राजद के पास 77 विधायक हैं फिर भी दूसरा उपमुख्यमंत्री नहीं बना.`
पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अब पूरी तरह से सियासी पिच पर उतरे आए हैं. गुरुवार को पीके ने राजद पर अल्पसंख्यकों के तृष्टिकरणों का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'आपको (अल्पसंख्यकों) इन लोगों (राजद) ने बंधुआ मजदूर बना लिया है. आप अपने बच्चों के भविष्य की चिंता किए बगैर एक ही पार्टी को वोट कर रहे हैं. सबकुछ गवां कर आपने वोट किया तो आपको आजतक क्या मिला?'
'RJD को पता है आपकी BJP से लड़ाई है'
पीके ने कहा, 'महागठबंधन अभी बना है, जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे तो भाजपा के 2 उपमुख्यमंत्री थे और विधायक 75 थे. आज राजद के पास 77 विधायक हैं फिर भी दूसरा उपमुख्यमंत्री नहीं बना. राजद के दो ही पैर हैं M और Y.दूसरा उपमुख्यमंत्री बनेगा तो लोग कहेंगे कि भईया M को बनाओ. उनको भी पता है आप जाइएगा कहां, भाजपा से लड़ाई है, रोकर भी आपको उन्हीं को वोट देना पड़ेगा.'
BJP की बी टीम पर क्या बोले PK?
प्रशांत किशोर ने कहा, '10 साल से मैं भाजपा से लड़ रहा हूं और ये लोग मुझे बीजेपी की 'बी' टीम बता रहे हैं.' वहीं, पश्चिम चंपारण में प्रशांत किशोर ने कहा, ' हमारे लड़के मोटरसाइकिल चला रहे हैं लेकिन ये बनता हरियाणा और महाराष्ट्र में है. हम लोग घर बनवाते हैं तो सीमेंट और छड़ लगता है, बनता मध्य प्रदेश में है. आप लोग गाड़ी चलाते हैं, गाड़ी कहां बनता है? गुजरात और तमिलनाडु में. हमारे यहां क्या बनता है? हमारे यहां अब सिर्फ जवान लड़कों को मजदूर बनाया जाता है.'
'बिहार में लड़कों को मजदूर बनाया जाता है'
प्रशांत किशोर ने कहा कि देश भर में जिसको भी मजदूरों की जरूरत होती है, वो बस भेज कर बिहार से मजदूर ले आते हैं. बिहार को लोगों ने लेबर का सप्लायर बना दिया है.
उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है, देवताओं को भी बिहार आकर ज्ञान मिला है. व्यवस्था को देखिये, व्यवस्था ने हमको आपको लो ग्रेड लेबर का सप्लायर बना दिया है. स्थिति बदलनी चाहिए, आपके लड़के जिंदगी भर मजदूर ना रहें इसलिए पदयात्रा करने निकले हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar News Live Updates: बिहार के खगड़िया में शराब के नशे में PHC प्रभारी गिरफ्तार
(इनपुट-धीरज ठाकुर)