पटना : बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती हो रही है. जिसमें अभी तक के रुझानों के अनुसार बिहार में एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रही है. इस चुनावी माहौल के बीच राजनेताओं की प्रतिक्रिया जारी है. इस बीच राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने एक बड़ा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. आगे उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में पूरी तरह पिक्चर साफ हो जाएगा. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. युवा तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी को प्लेन और हेलीकॉप्टर के बजाय सड़क पर ला दिया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कहा कि वह बीजेपी और एनडीए को बाय-बाय बोलेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके और अमित शाह से फोन पर बात कर बाय-बाय करके पटना लौट आए हैं. देश और बिहार में अब सत्ता का परिवर्तन होगा. दोनों जगह से बीजेपी आउट होगी. 


इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव


ये भी पढ़िए- Khagaria Lok Sabha Chunav 2024: खगड़िया के रण में इस बार नए महारथी, LJPR के राजेश वर्मा या CPM के संजय कुमार में कौन मारेगा मैदान?