इंडिया गठबंधन को लेकर RJD विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान, कहा-`देश में होगा सत्ता परिवर्तन`
![इंडिया गठबंधन को लेकर RJD विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान, कहा-'देश में होगा सत्ता परिवर्तन' इंडिया गठबंधन को लेकर RJD विधायक भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान, कहा-'देश में होगा सत्ता परिवर्तन'](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/06/04/2922126-rjd-mla-bhai-virendra.jpg?itok=81xklb1j)
Bihar Jharkhand Lok Sabha Election 2024: राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. आगे उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में पूरी तरह पिक्चर साफ हो जाएगा.
पटना : बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती हो रही है. जिसमें अभी तक के रुझानों के अनुसार बिहार में एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रही है. इस चुनावी माहौल के बीच राजनेताओं की प्रतिक्रिया जारी है. इस बीच राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने एक बड़ा दिया है.
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. आगे उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में पूरी तरह पिक्चर साफ हो जाएगा. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. युवा तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी को प्लेन और हेलीकॉप्टर के बजाय सड़क पर ला दिया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कहा कि वह बीजेपी और एनडीए को बाय-बाय बोलेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके और अमित शाह से फोन पर बात कर बाय-बाय करके पटना लौट आए हैं. देश और बिहार में अब सत्ता का परिवर्तन होगा. दोनों जगह से बीजेपी आउट होगी.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव