Bihar News : पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने गिरिराज सिंह और नीतीश कुमार पर किया कड़ा पलटवार
Bihar News : नीतीश कुमार के भूल के परिणाम है कि लालू यादव और तेजस्वी का उदय हुआ. तेजस्वी को नीतीश कुमार का लॉकेट लगाकर घूमना चाहिए ना कि उनको गाली देने चाहिए. इस पर बयान देते हुए कहा कि जब बिहार सरकार के मंत्री सत्ताधारी पार्टी के जदयू नेता श्रवण कुमार उनके बयानों को सुनना नहीं चाहते हैं.
जमुई : पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा की तैयारी को लेकर जमुई पहुंचे. पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने गिरिराज सिंह के द्वारा बेगूसराय में दिए गए ब्यान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गिरीराज सिंह ने कहा नीतीश कुमार की गलतियों का परिणाम है कि लालू और तेजस्वी को वनवास खत्म हो गया.
नीतीश कुमार अगर भूल नहीं किए होते तो आज इनका कहीं अता-पता नहीं होता. नीतीश कुमार के भूल के परिणाम है कि लालू यादव और तेजस्वी का उदय हुआ. तेजस्वी को नीतीश कुमार का लॉकेट लगाकर घूमना चाहिए ना कि उनको गाली देने चाहिए. इस पर बयान देते हुए कहा कि जब बिहार सरकार के मंत्री सत्ताधारी पार्टी के जदयू नेता श्रवण कुमार उनके बयानों को सुनना नहीं चाहते हैं. तो हमारे राष्ट्रीय जनता दल के हमारे जिला के भी कार्यकर्त्ता उनके बयानों को सुनना नहीं पसंद करते हैं.
वही लालू यादव पर किए गए कटाक्ष को लेकर कहा लालू यादव तो कितने लोगों को वनवास से बाहर करके दिल्ली में आवास दिला देते हैं. लालू यादव को कौन वनवास भेज देगा. गिरिराज सिंह खुद बनवास जा रहे हैं. उनको अपने बारे में पहले सोचना चाहिए. वही जीतन राम मांझी के द्वारा शराबबंदी कानून को लेकर सवाल खड़ा किए जाने मामले को लेकर कहा कि एनडीए गठबंधन में पूरी तरह गांव में महिलाओं के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले गाली की तरह रांडी बेटखोकी हो रहा है.
इसके अलावा बता दें कि जीतन राम मांझी ने सही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कर्ज चुका दिया है. अब जो मांग कर रहे हैं वह मांग अगर पूरा नहीं होता है तो झूठ कल आएंगे जीतन राम मांझी और धोखेबाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहलाएंगे.
इनपुट - अभिषेक निराला
ये भी पढ़िए- पूर्व मंत्री ललित यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा-तेजस्वी ने जो वादा किया वो पूरा किया, तुमने क्या किया?